गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र में सरेशाम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या बीच गांव में घनी आबादी के बीच की गई है. यह घटना गावां थाना इलाके के पिहरा पश्चमी पंचायत के जगदीशपुर गांव में मंगलवार की शाम घटी है. मृतक इसी गांव का निवासी जगदीश प्रसाद यादव था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. बताया जाता है कि मृतक जगदीश प्रसाद यादव खेती-गृहस्थी का काम देखते थे.
ये भी पढ़ें: Murder in Ranchi: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेलर हैं शौर्य के पिता, शौर्य हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी गठित
जानकारी के अनुसार, जगदीश प्रसाद मंगलवार की शाम को खेत की तरफ से वापस अपने की घर की ओर लौट रहे थे. लगभग 5:45 बजे शाम अपने घर से पहले मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनपर हमला हो गया. हमला होने के बाद वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गए. थोड़ी देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के 10-15 मिनट के बाद परिजनों को जानकारी मिली, परिजन पहुंचे लेकिन किसी ने भी कुछ जानकारी नहीं दी. किसी ने यह तक नहीं बताया कि हत्या किस हथियार से की गई है.
पुलिस ने शुरू की जांच: दूसरी तरफ हत्या की इस खबर की जानकारी मिलते ही गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. छानबीन के क्रम में आसपास के कई लोगों से पूछताछ की गई है. परिजनों से भी जानकारी ली गई है. वहीं हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
इधर, पुलिस इसे धारदार चाकू से की गई हत्या मान रही है. प्रारम्भिक पूछताछ के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि सम्भवतः दो लोगों ने चाकू से मृतक के सीने पर वार किया होगा. वार करने के बाद दोनों फरार हो गए. चूंकि उजाला कम होने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसे में लोग हत्यारों को देख नहीं सके. हालांकि पुलिस पूरी छानबीन के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है.