ETV Bharat / state

गिरिडीहः जिले में ध्वजारोहण का समय बदला, एहतियात के संग होगा कार्यक्रम - गिरिडीह के प्रखंड मुख्यालय में बैठक

गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन को लेकर विचार विमर्श किया गया.

Meeting regarding independence day in giridih
Meeting regarding independence day in giridih
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:51 PM IST

गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर उपप्रमुख उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर कार्यक्रम में विशेष सावधानी बरतने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. बैठक के दौरान केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से जारी गाइडलाइन के अनुसार झंडोत्तोलन कार्यक्रम के समय सारणी में तब्दीली की बात भी बताई गई.

कार्यक्रम का समय बदला

बीडीओ मो. कय्यूम अंसारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार इस बार झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू करने का निर्देश दिया गया है. प्राप्त निर्देश के अनुसार ही प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि पुरानी समय सारणी को परिवर्तित करते हुए, इस बार झंडोत्तोलन सुबह 9 बजे प्रखंड मुख्यालय से शुरू किया जाएगा.

इस समय होगा ध्वजारोहण

बेंगाबाद थाना में 9.25 बजे, स्वास्थ्य केंद्र में 9.40 बजे, प्रखंड परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय में 9.50 बजे, पशु चिकित्सालय में 10.00 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 10.15 बजे और कस्तूरबा विद्यालय में 10.30 बजे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें-10 से 16 अगस्त तक भारतीय रेलवे में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन, रांची रेल मंडल में भी शुरू हुई स्वच्छता अभियान

सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी

बीडीओ ने बताया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा. मास्क लगाना भी अनिवार्य है. वहीं इस दौरान सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था भी हर जगह रहेगी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, जिसकी खुशियां मनाई जाएगी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष जरूरी सावधानियां बरती जाएंगी.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में सीओ संजय सिंह, जिला परिषद सदस्य केशो रविदास, पंसस उमेश तिवारी, श्रीकांत राणा, महादेव दास, पंचायत सचिव तैयब रसूल सहित कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे.

गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर उपप्रमुख उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर कार्यक्रम में विशेष सावधानी बरतने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. बैठक के दौरान केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से जारी गाइडलाइन के अनुसार झंडोत्तोलन कार्यक्रम के समय सारणी में तब्दीली की बात भी बताई गई.

कार्यक्रम का समय बदला

बीडीओ मो. कय्यूम अंसारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार इस बार झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू करने का निर्देश दिया गया है. प्राप्त निर्देश के अनुसार ही प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि पुरानी समय सारणी को परिवर्तित करते हुए, इस बार झंडोत्तोलन सुबह 9 बजे प्रखंड मुख्यालय से शुरू किया जाएगा.

इस समय होगा ध्वजारोहण

बेंगाबाद थाना में 9.25 बजे, स्वास्थ्य केंद्र में 9.40 बजे, प्रखंड परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय में 9.50 बजे, पशु चिकित्सालय में 10.00 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 10.15 बजे और कस्तूरबा विद्यालय में 10.30 बजे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें-10 से 16 अगस्त तक भारतीय रेलवे में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन, रांची रेल मंडल में भी शुरू हुई स्वच्छता अभियान

सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी

बीडीओ ने बताया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा. मास्क लगाना भी अनिवार्य है. वहीं इस दौरान सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था भी हर जगह रहेगी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, जिसकी खुशियां मनाई जाएगी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष जरूरी सावधानियां बरती जाएंगी.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में सीओ संजय सिंह, जिला परिषद सदस्य केशो रविदास, पंसस उमेश तिवारी, श्रीकांत राणा, महादेव दास, पंचायत सचिव तैयब रसूल सहित कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.