गिरिडीह: धनवार थाना इलाके के करगाली में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. मृतका के शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं. ऐसे में मृतका के मायकेवाले इसे हत्या मान रहे हैं. इस हत्या के पीछे दहेज को कारण बताया गया है. मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह और दूसरे पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़े- गिरिडीहः पुलिस ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर आर्थिक सहयोग कर लगाया मरहम
दहेज के लिए हत्या करने का शक
घटना को लेकर मृतका के पिता लखन यादव का कहना है कि पिछले दिनों उसके घर में शादी थी, तो उसके दामाद संदीप और बेटी भी पहुंची थी. इस दौरान दामाद संदीप ने सोने के आभूषण के अलावा दहेज का बकाया मांगा था. लेकिन मैने कहा कि शादी में जो रिवाज है उसके अनुसार सभी दामाद को मिलेगा. इसपर दामाद नाराज होकर चला गया और कई तरह की धमकी दी. इस बीच उसकी बेटी की सास ने खबर किया कि आपकी बेटी को उसके पति ने मार दिया. इसपर हमलोग पहुंचे तो देखा कि बेटी के शरीर पर चोट है. लखन का कहना है कि साल 2017 में उसकी बेटी सावित्री की शादी संदीप से हुई थी. शादी के बाद से ही दामाद दहेज के लिए परेशान करता था. मतृका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या दामाद संदीप ने अपने दूसरे रिश्तेदारों के साथ मिलकर कर दी है.