ETV Bharat / state

Giridih News: कुएं में डूबकर विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप - ईटीवी न्यूज

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत कुएं में डूबने से हो गई. मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Married woman died by drowning in a well
Married woman died by drowning in a well
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:56 PM IST

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ में एक विवाहिता की मौत कुएं में डूबकर हो गई. मृतिका 27 वर्षीय ललिता देवी बड़कीटांड़ निवासी दिलीप यादव की पत्नी थी. घटना को लेकर मृतिका के मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Giridih News: ट्रांसफार्मर में आग लगते ही घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, चपेट में आने से किशोर की मौत, घरों में लगे लाखों के उपकरण जले

बताया गया कि लगभग 10 वर्ष पहले बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड़ की रहने वाली ललिता की शादी बड़कीटांड़ निवासी दशरथ महतो के पुत्र दिलीप यादव के साथ हुई थी. मृतिका का एक साल का पुत्र है. ससुराल वालों के मुताबिक, रविवार को ललिता अपने घर के पास कुएं में डूब गई. परिजनों द्वारा उसे कुएं से निकाल कर आनन फानन में गिरिडीह स्थित एक निजी क्लीनिक ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे घर वापस ले आये.

मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया: वहीं घटना को लेकर मृतिका के मायकावालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के पिता टेकलाल महतो ने अपने दामाद दिलीप यादव और उसके माता-पिता पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के पिता के अनुसार, रविवार की सुबह उनकी बेटी के साथ ससुरालवालों ने मारपीट की थी. मारपीट के बाद उनके दामाद ने उन्हें फोन कर बेटी को आकर ले जाने की बात कही. इसी सूचना पर जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो यहां उनकी बेटी मृत अवस्था में खाट पर पड़ी मिली. मृतिका के पिता का आरोप है कि घटना को अंजाम देकर ससुराल वाले मौके से फरार हो गए.

मृतिका के पिता ने दामाद और उनके माता-पिता के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस बाबत थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ में एक विवाहिता की मौत कुएं में डूबकर हो गई. मृतिका 27 वर्षीय ललिता देवी बड़कीटांड़ निवासी दिलीप यादव की पत्नी थी. घटना को लेकर मृतिका के मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Giridih News: ट्रांसफार्मर में आग लगते ही घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, चपेट में आने से किशोर की मौत, घरों में लगे लाखों के उपकरण जले

बताया गया कि लगभग 10 वर्ष पहले बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड़ की रहने वाली ललिता की शादी बड़कीटांड़ निवासी दशरथ महतो के पुत्र दिलीप यादव के साथ हुई थी. मृतिका का एक साल का पुत्र है. ससुराल वालों के मुताबिक, रविवार को ललिता अपने घर के पास कुएं में डूब गई. परिजनों द्वारा उसे कुएं से निकाल कर आनन फानन में गिरिडीह स्थित एक निजी क्लीनिक ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे घर वापस ले आये.

मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया: वहीं घटना को लेकर मृतिका के मायकावालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के पिता टेकलाल महतो ने अपने दामाद दिलीप यादव और उसके माता-पिता पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के पिता के अनुसार, रविवार की सुबह उनकी बेटी के साथ ससुरालवालों ने मारपीट की थी. मारपीट के बाद उनके दामाद ने उन्हें फोन कर बेटी को आकर ले जाने की बात कही. इसी सूचना पर जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो यहां उनकी बेटी मृत अवस्था में खाट पर पड़ी मिली. मृतिका के पिता का आरोप है कि घटना को अंजाम देकर ससुराल वाले मौके से फरार हो गए.

मृतिका के पिता ने दामाद और उनके माता-पिता के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस बाबत थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.