ETV Bharat / state

557 दिनों के मौन व्रत पर रहे जैन मुनि प्रसन्न सागर का महापारणा कार्यक्रम, लोकसभा अध्यक्ष और बाबा रामदेव होंगे शामिल - 557 दिनों का मौन व्रत

जैन धर्म के अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी 28 जनवरी को अपना मौन व्रत तोड़ेंगे. आचार्य पिछले 557 दिनों से सिंघनिष्क्रीडित व्रत में हैं. इनके महापारणा को लेकर मधुबन में भव्य तैयारी की गई है. इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल होंगे.

mahaparana-program-of-jain-muni-prasanna-sagar
अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:37 PM IST

गिरिडीह: 557 दिनों से तीर्थराज सम्मेद शिखर (पारसनाथ) में सिंघनिष्क्रीडित व्रत में साधनारत अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज का महापारणा होगा. शनिवार को प्रसन्न सागर महाराज सम्मेद शिखर से नीचे उतरेंगे और मधुबन फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इस महापारणा महोत्सव में देश विदेश के हजारों श्रद्धालुओं का जुटान होगा. धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव का भी आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें- मरांग बुरू बचाओ यात्रा पर सालखन मुर्मू, कहा- सरकार जल्द करे मामले में पहल, वरना फरवरी में करेंगे चक्का जाम

कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. वहीं सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है. बताया जाता है कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर जी पारसनाथ में अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज कठिन सिंघनिष्क्रीडित व्रत व मौन साधना में लीन हैं. अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज 557 दिन की अखंड मौन साधना व एकांतवास में है. 557 दिन की कठिन सिंघनिष्क्रीडित व्रत की यात्रा के दौरन 61 दिन की पारणा विधि यानी आहार चर्या पूरी कर 496 दिन उपवास रहकर सिंघनिष्क्रीडित व्रत पूर्णाहुति में भव्य महापरणा का आयोजन किया जायेगा.

Mahaparana program of Jain  Muni Prasanna Sagar on January 28
महापारणा कार्यक्रम की तैयारी
कालिकुण्ड धाम से होगा स्वागत: अन्तर्मना आचार्य का स्वागत पहाड़ तलहटी कलिकुण्ड धाम से गाजे बाजे के साथ किया जायेगा. कार्यक्रम में स्थानीय और बाहरी कलाकारों को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम स्थल में हजारों श्रद्धालुओं और अतिथियों के बीच भव्य मंच में अन्तर्मना आचार्य श्री मौन व्रत को तोड़ेंगे. मौन व्रत तोड़कर आचार्य श्रद्धालुओं को आशीर्वचन और प्रवचन देंगे. प्रवचन के बाद महापरणा यानी आहारचर्या पूरी कर व्रत की पूर्णाहुति करेंगे.
Mahaparana program of Jain  Muni Prasanna Sagar on January 28
महापारणा कार्यक्रम की तैयारी
इस संदर्भ में मुनि पीयूष सागर जी महाराज ने जानकारी देते हुए कहा कि अन्तर्मना आचार्य जिओ ओर जीने दो की प्रेरणा के साथ महापारणा आपसी सद्भावना समरसता की भूमि पर कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्होंने कहा कि महापारणा महोत्सव में बचने वाली राशि इस क्षेत्र के लिए लगाया जायेगा. संभवतः विद्यालय या अस्पताल बनाने की घोषणा हो सकती है. कहा कि अन्तर्मना के इस सिंघनिष्क्रीडित साधना पूरी कर इस युग के महावीर साबित होंगे.

गिरिडीह: 557 दिनों से तीर्थराज सम्मेद शिखर (पारसनाथ) में सिंघनिष्क्रीडित व्रत में साधनारत अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज का महापारणा होगा. शनिवार को प्रसन्न सागर महाराज सम्मेद शिखर से नीचे उतरेंगे और मधुबन फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इस महापारणा महोत्सव में देश विदेश के हजारों श्रद्धालुओं का जुटान होगा. धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव का भी आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें- मरांग बुरू बचाओ यात्रा पर सालखन मुर्मू, कहा- सरकार जल्द करे मामले में पहल, वरना फरवरी में करेंगे चक्का जाम

कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. वहीं सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है. बताया जाता है कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर जी पारसनाथ में अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज कठिन सिंघनिष्क्रीडित व्रत व मौन साधना में लीन हैं. अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज 557 दिन की अखंड मौन साधना व एकांतवास में है. 557 दिन की कठिन सिंघनिष्क्रीडित व्रत की यात्रा के दौरन 61 दिन की पारणा विधि यानी आहार चर्या पूरी कर 496 दिन उपवास रहकर सिंघनिष्क्रीडित व्रत पूर्णाहुति में भव्य महापरणा का आयोजन किया जायेगा.

Mahaparana program of Jain  Muni Prasanna Sagar on January 28
महापारणा कार्यक्रम की तैयारी
कालिकुण्ड धाम से होगा स्वागत: अन्तर्मना आचार्य का स्वागत पहाड़ तलहटी कलिकुण्ड धाम से गाजे बाजे के साथ किया जायेगा. कार्यक्रम में स्थानीय और बाहरी कलाकारों को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम स्थल में हजारों श्रद्धालुओं और अतिथियों के बीच भव्य मंच में अन्तर्मना आचार्य श्री मौन व्रत को तोड़ेंगे. मौन व्रत तोड़कर आचार्य श्रद्धालुओं को आशीर्वचन और प्रवचन देंगे. प्रवचन के बाद महापरणा यानी आहारचर्या पूरी कर व्रत की पूर्णाहुति करेंगे.
Mahaparana program of Jain  Muni Prasanna Sagar on January 28
महापारणा कार्यक्रम की तैयारी
इस संदर्भ में मुनि पीयूष सागर जी महाराज ने जानकारी देते हुए कहा कि अन्तर्मना आचार्य जिओ ओर जीने दो की प्रेरणा के साथ महापारणा आपसी सद्भावना समरसता की भूमि पर कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्होंने कहा कि महापारणा महोत्सव में बचने वाली राशि इस क्षेत्र के लिए लगाया जायेगा. संभवतः विद्यालय या अस्पताल बनाने की घोषणा हो सकती है. कहा कि अन्तर्मना के इस सिंघनिष्क्रीडित साधना पूरी कर इस युग के महावीर साबित होंगे.
Last Updated : Jan 27, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.