गिरिडीह: 557 दिनों से तीर्थराज सम्मेद शिखर (पारसनाथ) में सिंघनिष्क्रीडित व्रत में साधनारत अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज का महापारणा होगा. शनिवार को प्रसन्न सागर महाराज सम्मेद शिखर से नीचे उतरेंगे और मधुबन फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इस महापारणा महोत्सव में देश विदेश के हजारों श्रद्धालुओं का जुटान होगा. धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव का भी आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें- मरांग बुरू बचाओ यात्रा पर सालखन मुर्मू, कहा- सरकार जल्द करे मामले में पहल, वरना फरवरी में करेंगे चक्का जाम
कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. वहीं सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है. बताया जाता है कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर जी पारसनाथ में अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज कठिन सिंघनिष्क्रीडित व्रत व मौन साधना में लीन हैं. अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज 557 दिन की अखंड मौन साधना व एकांतवास में है. 557 दिन की कठिन सिंघनिष्क्रीडित व्रत की यात्रा के दौरन 61 दिन की पारणा विधि यानी आहार चर्या पूरी कर 496 दिन उपवास रहकर सिंघनिष्क्रीडित व्रत पूर्णाहुति में भव्य महापरणा का आयोजन किया जायेगा.