ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों ने जेलर की गाड़ी पर चलाई थी गोली! पुलिस की छापेमारी जारी - giridih news

गिरिडीह में सरेआम जेलर के वाहन पर फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है. पुलिस की टीम अपराधियों की खोज में जुटी है. इस बीच गिरिडीह के केंद्रीय कारा में बंद गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों का नाम चर्चा में है. कहा जा रहा है कि इसी गैंगस्टर के इशारे पर गोलीबारी हुई थी.

Investigation continues in Giridih jailer firing case
Investigation continues in Giridih jailer firing case
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 10:44 PM IST

गिरिडीहः केंद्रीय कारा गिरिडीह के जेलर प्रमोद कुमार के वाहन पर फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी है. पुलिस इस मामले का हर हाल में उदभेदन करने में जुटी है. एसपी अमित रेणू के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम दलबल के साथ जुटे हुए हैं. टेक्निकल सेल की टीम भी अनुसंधान में जुटी है. इस बीच यह बात सामने आ रही है कि दिनदहाड़े गोली चलाने की इस घटना के पीछे कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों का हाथ है. कहा जा रहा है कि जेलकर्मियों के अंदर दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही यह गोली चलायी गई थी.

ढ़ाई माह से गिरिडीह केंदीय कारा में है अमनः बताया जाता है कि गैंगस्टर अमन साहू पिछले 07 अप्रैल 2022 से गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद है. इससे पहले अमन रांची जेल में बंद था. रांची से उसे हजारीबाग केंद्रीय कारा शिफ्ट किया गया. इसके बाद अमन को कोलकाता जेल ले जाया गया. कोलकाता के बाद उसे एक दिन के लिए पाकुड़ जेल में भी रखा गया. पाकुड़ के बाद अमन को गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद अमन साहू की मनमानी जेल अधीक्षक अनिमेश चौधरी और जेलर प्रमोद कुमार चलने नहीं दे रहे हैं. इससे ही अमन नाराज चल रहा है. इधर कहा जा रहा है कि जिस वाहन पर फायरिंग हुई है. उस वाहन पर जेल अधीक्षक चलते थे.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा
क्या है मामलाः यहां बता दें कि बुधवार को केंद्रीय कारा से कोर्ट जाने के क्रम में लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने जेलर के वाहन पर फायरिंग की थी. घटना में वाहन में सवार जेलर बाल बाल बचे. इसके बाद से अपराधियों की खोज की जा रही है.

गिरिडीहः केंद्रीय कारा गिरिडीह के जेलर प्रमोद कुमार के वाहन पर फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी है. पुलिस इस मामले का हर हाल में उदभेदन करने में जुटी है. एसपी अमित रेणू के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम दलबल के साथ जुटे हुए हैं. टेक्निकल सेल की टीम भी अनुसंधान में जुटी है. इस बीच यह बात सामने आ रही है कि दिनदहाड़े गोली चलाने की इस घटना के पीछे कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों का हाथ है. कहा जा रहा है कि जेलकर्मियों के अंदर दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही यह गोली चलायी गई थी.

ढ़ाई माह से गिरिडीह केंदीय कारा में है अमनः बताया जाता है कि गैंगस्टर अमन साहू पिछले 07 अप्रैल 2022 से गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद है. इससे पहले अमन रांची जेल में बंद था. रांची से उसे हजारीबाग केंद्रीय कारा शिफ्ट किया गया. इसके बाद अमन को कोलकाता जेल ले जाया गया. कोलकाता के बाद उसे एक दिन के लिए पाकुड़ जेल में भी रखा गया. पाकुड़ के बाद अमन को गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद अमन साहू की मनमानी जेल अधीक्षक अनिमेश चौधरी और जेलर प्रमोद कुमार चलने नहीं दे रहे हैं. इससे ही अमन नाराज चल रहा है. इधर कहा जा रहा है कि जिस वाहन पर फायरिंग हुई है. उस वाहन पर जेल अधीक्षक चलते थे.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा
क्या है मामलाः यहां बता दें कि बुधवार को केंद्रीय कारा से कोर्ट जाने के क्रम में लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने जेलर के वाहन पर फायरिंग की थी. घटना में वाहन में सवार जेलर बाल बाल बचे. इसके बाद से अपराधियों की खोज की जा रही है.
Last Updated : Jul 20, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.