ETV Bharat / state

सांप काटने के बाद अस्पताल पहुंची बच्ची, वैक्सीन होने के बाद भी डॉक्टर ने नहीं लगाया इंजेक्शन, मासूम की हुई मौत - Jharkhand news

सर्पदंश से कराह रही बच्ची को इंजेक्शन नहीं दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. परिजनों ने जहां डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, ग्रामीणों को द्वारा दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Injection not given after snake bite in Giridih
Injection not given after snake bite in Giridih
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 4:12 PM IST

देखें वीडियो

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आई है. सर्पदंश की वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध होने के बाद भी मरीज को धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद जाने के दौरान मासूम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: सांप ने बच्चे को काटा, इलाज के लिए 10 किमी पैदल चले मां-बाप, फिर भी नहीं बची जान

जानकारी के अनुसार, बगोदर थाना क्षेत्र के कुसमरजा निवासी सलीम अंसारी के चार साल की बच्ची आयत परवीन को रविवार देर रात विषैले सांप ने डस लिया था. इसके बाद उसे तुरंत बगोदर सीएचसी लाया गया. यहां सर्पदंश की वैक्सीन स्नेक एंटी वेनम रहते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. इस बीच रास्ते में आयत मौत हो गई. परिजनों ने बच्ची के इलाज में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि सर्पदंश की वैक्सीन नहीं होने की बात कहकर डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद जाने के दौरान रास्ते में हीं बच्ची की मौत हो गई.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा है कि स्नेक एंटी वेनम अस्पताल में उपलब्ध है. बच्ची को वैक्सीन क्यों नहीं दिया गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इधर रात्रि ड्यूटी में तैनात डा यूनुस अंसारी ने कहा कि बच्ची की स्थिति बेहद गंभीर थी. कान के ऊपर सिर पर सांप ने डंसा था. उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.

इधर, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने इसे गंभीर मामला कहा है. उन्होंने कहा कि बच्ची के परिजनों से भी मुझे जानकारी हुई कि एंटी वेनम वैक्सीन नहीं होने का हवाला देकर उसे धनबाद रेफर किया गया था. उन्होंने दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान पर भी सवाल उठाया है. कहा है कि ऐसे में बेटी बचाओ अभियान कितना सार्थक सिद्ध हो सकेगा.

इस मामले को विधायक विनोद कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सीएस से बातचीत करते हुए इसकी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने बताया कि सीएस इस मामले की खुद जांच करेंगे.

देखें वीडियो

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आई है. सर्पदंश की वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध होने के बाद भी मरीज को धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद जाने के दौरान मासूम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: सांप ने बच्चे को काटा, इलाज के लिए 10 किमी पैदल चले मां-बाप, फिर भी नहीं बची जान

जानकारी के अनुसार, बगोदर थाना क्षेत्र के कुसमरजा निवासी सलीम अंसारी के चार साल की बच्ची आयत परवीन को रविवार देर रात विषैले सांप ने डस लिया था. इसके बाद उसे तुरंत बगोदर सीएचसी लाया गया. यहां सर्पदंश की वैक्सीन स्नेक एंटी वेनम रहते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. इस बीच रास्ते में आयत मौत हो गई. परिजनों ने बच्ची के इलाज में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि सर्पदंश की वैक्सीन नहीं होने की बात कहकर डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद जाने के दौरान रास्ते में हीं बच्ची की मौत हो गई.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा है कि स्नेक एंटी वेनम अस्पताल में उपलब्ध है. बच्ची को वैक्सीन क्यों नहीं दिया गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इधर रात्रि ड्यूटी में तैनात डा यूनुस अंसारी ने कहा कि बच्ची की स्थिति बेहद गंभीर थी. कान के ऊपर सिर पर सांप ने डंसा था. उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.

इधर, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने इसे गंभीर मामला कहा है. उन्होंने कहा कि बच्ची के परिजनों से भी मुझे जानकारी हुई कि एंटी वेनम वैक्सीन नहीं होने का हवाला देकर उसे धनबाद रेफर किया गया था. उन्होंने दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान पर भी सवाल उठाया है. कहा है कि ऐसे में बेटी बचाओ अभियान कितना सार्थक सिद्ध हो सकेगा.

इस मामले को विधायक विनोद कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सीएस से बातचीत करते हुए इसकी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने बताया कि सीएस इस मामले की खुद जांच करेंगे.

Last Updated : Jun 13, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.