ETV Bharat / state

गिरिडीह: लॉकडाउन के बीच CCL की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर, प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी

author img

By

Published : May 31, 2020, 9:34 PM IST

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के पपरवाटांड़ स्थित सीसीएल कॉलोनी की जमीन पर इन दिनों अतिक्रमण का काम जारी है. कॉलोनी के पीछे सीसीएल की काफी जमीन है, जिस पर सीसीएल का क्वार्टर बनाने या कॉलोनी को विकसित करने के लिए प्रबंधन ने छोड़ रखा है. इसी जमीन पर लॉकडाउन के दौरान भू-माफियाओं ने घेराबंदी शुरू कर दी. सीसीएल के खाली पड़े जमीनों की प्लाटिंग कर भू-माफिया बेचने का भी प्रयास कर रहे हैं.

Illegal construction of land mafia on CCL colony in giridih
अवैध निर्माण को गिराते सीसीएल पदाधिकारी

गिरिडीह: लॉकडाउन के कारण अधिकांश उद्योग-धंधों पर ताला लटका हुआ है, हालांकि लॉकडाउन 5.0 में कई क्षेत्रों में रियायत मिली है. इस दौरान गिरिडीह में लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ भू-माफियाओं ने सीसीएल की जमीन पर ही घेराबंदी शुरू कर दी. इसकी जानकारी मिलने पर रविवार दोपहर सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की और चहारदीवारी को तोड़ा गया.

देखें पूरी खबर

अतिक्रमण का यह मामला मुफस्सिल थाना इलाके के पपरवाटांड़ स्थित सीसीएल कॉलोनी के ठीक पीछे का है. बताया जाता है कि कॉलोनी के पीछे सीसीएल की काफी जमीन है, जिस पर सीसीएल का क्वार्टर बनाने या कॉलोनी को विकसित करने के लिए प्रबंधन ने छोड़ रखा है. इसी जमीन पर लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने घेराबंदी शुरू कर दी. जिसको लेकर सीसीएल के सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश दास के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.

प्लॉटिंग कर बेचने का भी हो रहा है काम

जानकारी के अनुसार सीसीएल के बड़े भू-भाग पर भू-माफियाओं की ओर से जेसीबी भी चलाया गया है. जेसीबी चलाने का काम 10 दिन पहले किया गया है. साथ ही जेसीबी से जमीन को समतल करते हुवे उसकी प्लॉटिंग शुरू की गई है. यहां पर चार डिसिमिल की जमीन की कीमत भू-माफियाओं ने 2-3 लाख रुपये तक तय कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की ज्यादातर जमीन पर साइबर अपराधी भी निवेश कर रहे हैं. यही स्थिति इसी कॉलोनी के दूसरे तरफ भी है. लोगों ने इन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ भू-माफियाओं ने जमीन हड़पने का काम किया था. इस सूचना पर वे पहुंचे और मामला सही निकला. जमीन पर किये गए चाहरदिवारी को तोड़ दिया गया है. छानबीन में यह पता चला है कि कुछ लोगों ने जेसीबी से जमीन को समतल करते हुवे उसे बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुवे उनपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

गिरिडीह: लॉकडाउन के कारण अधिकांश उद्योग-धंधों पर ताला लटका हुआ है, हालांकि लॉकडाउन 5.0 में कई क्षेत्रों में रियायत मिली है. इस दौरान गिरिडीह में लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ भू-माफियाओं ने सीसीएल की जमीन पर ही घेराबंदी शुरू कर दी. इसकी जानकारी मिलने पर रविवार दोपहर सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की और चहारदीवारी को तोड़ा गया.

देखें पूरी खबर

अतिक्रमण का यह मामला मुफस्सिल थाना इलाके के पपरवाटांड़ स्थित सीसीएल कॉलोनी के ठीक पीछे का है. बताया जाता है कि कॉलोनी के पीछे सीसीएल की काफी जमीन है, जिस पर सीसीएल का क्वार्टर बनाने या कॉलोनी को विकसित करने के लिए प्रबंधन ने छोड़ रखा है. इसी जमीन पर लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने घेराबंदी शुरू कर दी. जिसको लेकर सीसीएल के सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश दास के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.

प्लॉटिंग कर बेचने का भी हो रहा है काम

जानकारी के अनुसार सीसीएल के बड़े भू-भाग पर भू-माफियाओं की ओर से जेसीबी भी चलाया गया है. जेसीबी चलाने का काम 10 दिन पहले किया गया है. साथ ही जेसीबी से जमीन को समतल करते हुवे उसकी प्लॉटिंग शुरू की गई है. यहां पर चार डिसिमिल की जमीन की कीमत भू-माफियाओं ने 2-3 लाख रुपये तक तय कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की ज्यादातर जमीन पर साइबर अपराधी भी निवेश कर रहे हैं. यही स्थिति इसी कॉलोनी के दूसरे तरफ भी है. लोगों ने इन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ भू-माफियाओं ने जमीन हड़पने का काम किया था. इस सूचना पर वे पहुंचे और मामला सही निकला. जमीन पर किये गए चाहरदिवारी को तोड़ दिया गया है. छानबीन में यह पता चला है कि कुछ लोगों ने जेसीबी से जमीन को समतल करते हुवे उसे बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुवे उनपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.