गिरिडीह: केंद्रीय सुरक्षा बल और झारखण्ड पुलिस को बड़ा नुकसान देने की योजना नक्सलियों ने तैयार कर रखी थी. नक्सलियों की योजना सर्च ऑपरेशन में निकले बलों को भारी नुकसान पहुंचाने की थी. इसे लेकर नक्सलियों ने जिले के चिरकी-पलमा पथ पर सरायटोला के समीप अवस्थित एक पुलिया के नीचे आईईडी भी प्लांट कर रखा था लेकिन इसकी भनक गिरिडीह के एसपी अमित रेणू व एएसपी गुलशन तिर्की के साथ साथ सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा राज्यवर्धन सिंह राठौर को लग गयी. इसके बाद एक टीम का गठन कर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम में सोमवार पुलिया के नीचे से 10 किलो का आईईडी बरामद करते हुए उसे डिफ्यूज कर दिया गया. इसकी पुष्टि एएसपी गुलशन तिर्की ने भी की है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में नक्सलियों की योजना विफल, पुलिस-सीआरपीएफ ने झाड़ी से बरामद किया IED
इलाके में सक्रिय रहता है नक्सलियों का दस्ता
जिस इलाके में यह बम मिला है वह क्षेत्र नक्सलियों के प्रभाव का है. इस इलाके में 1-1 करोड़ इनाम के तीन नक्सलियों का घर है. इसके अलावा 25 लाख के इनामी कुख्यात अजय महतो भी इसी पीरटांड़ का रहनेवाला है. इस क्षेत्र में लगातार नक्सलियों की गतिविधियां भी देखी जाती है. ऐसे में सालोभर पुलिस और सीआरपीएफ की गश्त भी चलती रहती है.
लगातार जारी है सर्च ऑपरेशन
हाल के दिनों में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सलियों के खिलाफ कई कामयाबी मिली है. ऐसे में नक्सली भी पुलिस-सीआरपीएफ को नुकसान पहुंचाने के प्रयास में हैं. इसका खुलासा सोमवार को मिले आईईडी से हुआ है. एएसपी भी कहते हैं कि नक्सलियों की हर मूवमेंट पर नजर है और सर्च अभियान लगातार चलता रहा है. आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तैयार है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 2 घायल
आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान शहीद
4 मार्च को चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल हो गए थे. ब्लास्ट टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी जंगल में हुआ था. चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी गांव स्थित जंगल पहाड़ी के क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया.
![IED recovered in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-01-naksliyon-ki-yojna-wifal-pkg-jh10006_28062021180258_2806f_1624883578_800.jpg)
गुमला में ब्लास्ट में एक जवान घायल
25 फरवरी 2021 को गुमला में नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट की चपेट में आकर दो जवान घायल हो गए. घटना के वक्त जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान आईईडी में ब्लास्ट हो गया. इसमें घायल एक जवान की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए गुमला से वायुसेना के विमान से एअरलिफ्ट कर रांची लाया गया. घायल सीआरपीएफ जवान का नाम रोविन्स कुमार है. विस्फोट में उसके दोनों पैर उड़ गए हैं.
![IED recovered in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-01-naksliyon-ki-yojna-wifal-pkg-jh10006_28062021180258_2806f_1624883578_949.jpg)
गिरिडीह में पहले भी मिले हैं आईईडी
इसी साल 20 जनवरी को गिरिडीह में ही सर्च अभियान के दौरान झारखंड-बिहार के सीमा से आईईडी बरामद किया गया था. आईईडी को नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए सड़क के किनारे चट्टान और झाड़ी में छिपाकर रखा गया था. गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.