गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के जसपुर पंचायत के करमाटांड निवासी सुरेश यादव के घर आग लग गई. इस हादसे में घर के अंदर खड़ी एक बाइक, तीन बकरी, 30 हजार रुपये, जेवरात, तीन साइकिल समेत लगभग तीन लाख की सम्पत्ति राख हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में किया गांजा बरामद, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है मकान मालिक सुरेश के दो मकान हैं. एक मकान में सुरेश सपरिवार रहता है. दूसरे मकान में बाइक के साथ घर का सारा सामान रखता है. शनिवार को सभी परिवार नए मकान में सोने चले गए. इसी दौरान रात में ही उस मकान में आग लग गई, जिसमें बाइक, मवेशी समेत घर का अन्य सामान रखा हुआ था. आग लगने के काफी देर बाद घरवालों को इसकी जानकारी मिली. घर वालों ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद पंप मशीन से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया.