ETV Bharat / state

Giridih News: शहर की सुरक्षा व्यवस्था देखने अंधेरे में निकले एसपी, गायब मिले कर्मियों पर दिखेगी सख्ती

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 10:06 AM IST

गिरिडीह शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अंधेरा होने के बाद एसपी सिर्फ अपने सुरक्षा गार्ड को लेकर निकल पड़े. कई घंटे तक निरीक्षण किया तो कई त्रुटियां मिलीं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा.

Giridih SP inspected security arrangements at night
Giridih SP inspected security arrangements at night
देखें वीडियो

गिरिडीहः डुमरी उपचुनाव समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही 10 सितंबर से आदर्श आचार संहिता भी हट गया है. चुनावी भागदौड़ के बाद अब शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए जिले के एसपी एक्शन में आ गए हैं. रविवार की देर शाम से लेकर रात तक एसपी ने बगैर किसी पदाधिकारी को साथ में लिए पूरे शहर का निरीक्षण किया. जगह-जगह लगाए ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे और यहां देखा कि कर्मी किस तरह वाहनों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहे पर भी पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था को देखा. देर रात को एसपी सिहोडीह पहुंचे. पहले उन स्थानों पर गए जहां पर नशेड़ियों का अड्डा रहता है.

ये भी पढ़ेंः खाट पर व्यवस्था! नदी में बाढ़ तो नहीं पहुंचा एंबुलेंस, खटिया पर अस्पताल लाते-लाते वज्रपात से झुलसी महिला ने तोड़ा दम

काली गाड़ी, काला शीशा, लगी क्लासः निरीक्षण के क्रम में एसपी सिहोडीह पहुंचे तो यहां काले रंग की बगैर नंबर की गाड़ी मिली, जिसका शीशा भी काला था. एसपी ने वहीं पर वाहन मालिक की पहले क्लास लगायी. साथ ही साथ साफ कहा कि काला शीशा हटाना होगा और नंबर भी लगाना होगा. इस दौरान वाहन के मालिक ने कइयों से परिचय का हवाला दिया तो एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि आपको कौन जानता है और आप किसे जानते हैं इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता. बात यह है कि जो नियम कहता है उसे फॉलो करना जरूरी है. उन्होंने रात के जमावड़ा पर भी वाहन मालिक व उसके साथ खड़े लोगों की क्लास लगा डाली. एसपी के तेवर पर वाहन मालिक ने तुरंत ही वाहन को दुरुस्त करने की बात कही.

शराब दुकानदारों को चेतायाः इस दौरान एसपी सिहोडीह में संचालित सरकारी शराब दुकान पर भी पहुंचे. यहां पर दुकान के सामने सड़क के किनारे बिखरी शराब की बोतल को देखते हुई सेल्समैन की क्लास लगायी. कहा कि यहां शराब पिलाने पर सख्त कार्रवाई होगी. इस दौरान थाना प्रभारी कमलेश पासवान को निर्देश दिया कि वे इस तरफ विशेष ध्यान देंगे. यदि कोई भी शराब लेकर यहां पीता है तो दुकान के खिलाफ स्टेशन डायरी लिखी जाए. वहीं खुलेआम शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई हो.

सहायता केंद्र में नहीं मिले कर्मीः यहां के बाद एसपी सिहोडीह स्थित सहायता केंद्र पहुंचे. सहायता केंद्र का दरवाजा तो खुला था लेकिन न कोई पदाधिकारी मिला और न ही जवान. यहां पता चला कि पदाधिकारी मंत्री के स्कॉट में गए हैं. इस पर एसपी ने थानेदार को फोन करते हुए साफ कहा कि यहां पर किसी न किसी कर्मी का होना जरुरी है ऐसा नहीं होने पर स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.

नाबालिग चालकों पर होगी सख्तीः इस दौरान एसपी ने ईटीवी भारत को बताया कि व्यवस्था की खामियों को दूर किया जा रहा है. वे लगातार रात के समय निरीक्षण करेंगे. शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों पर तो कार्रवाई होगी ही. इसके अलावा लापरवाह कर्मियों पर भी गाज गिरेगी. साथ ही साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा. कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही कि नाबालिग लड़के ई रिक्शा, ऑटो और ट्रैक्टर चला रहे हैं. जैसे तैसे शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में ई रिक्शा के चलाये जाने की शिकायत मिल रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी संग बैठक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. नाबालिग चालकों को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा.

कॉन्स्टेबल निलंबितः दूसरी तरफ एसपी दीपक शर्मा ने अबुल कलाम नामक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. अबुल कलाम का निलंबन लोडेड ट्रैक्टर से वसूली करने को लेकर किया गया है. बताया जाता है कि एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में अबुल कलाम सादे लिबास में दो ट्रैक्टर को रोके हुए थे, जिनसे वसूली कर रहे थे. अबुल पर यह भी आरोप था कि वह बालू लदे ट्रैक्टर को पास करवाता है. इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करवाने के बाद एसपी ने अबुल कलाम को निलंबित कर दिया है.

देखें वीडियो

गिरिडीहः डुमरी उपचुनाव समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही 10 सितंबर से आदर्श आचार संहिता भी हट गया है. चुनावी भागदौड़ के बाद अब शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए जिले के एसपी एक्शन में आ गए हैं. रविवार की देर शाम से लेकर रात तक एसपी ने बगैर किसी पदाधिकारी को साथ में लिए पूरे शहर का निरीक्षण किया. जगह-जगह लगाए ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे और यहां देखा कि कर्मी किस तरह वाहनों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहे पर भी पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था को देखा. देर रात को एसपी सिहोडीह पहुंचे. पहले उन स्थानों पर गए जहां पर नशेड़ियों का अड्डा रहता है.

ये भी पढ़ेंः खाट पर व्यवस्था! नदी में बाढ़ तो नहीं पहुंचा एंबुलेंस, खटिया पर अस्पताल लाते-लाते वज्रपात से झुलसी महिला ने तोड़ा दम

काली गाड़ी, काला शीशा, लगी क्लासः निरीक्षण के क्रम में एसपी सिहोडीह पहुंचे तो यहां काले रंग की बगैर नंबर की गाड़ी मिली, जिसका शीशा भी काला था. एसपी ने वहीं पर वाहन मालिक की पहले क्लास लगायी. साथ ही साथ साफ कहा कि काला शीशा हटाना होगा और नंबर भी लगाना होगा. इस दौरान वाहन के मालिक ने कइयों से परिचय का हवाला दिया तो एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि आपको कौन जानता है और आप किसे जानते हैं इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता. बात यह है कि जो नियम कहता है उसे फॉलो करना जरूरी है. उन्होंने रात के जमावड़ा पर भी वाहन मालिक व उसके साथ खड़े लोगों की क्लास लगा डाली. एसपी के तेवर पर वाहन मालिक ने तुरंत ही वाहन को दुरुस्त करने की बात कही.

शराब दुकानदारों को चेतायाः इस दौरान एसपी सिहोडीह में संचालित सरकारी शराब दुकान पर भी पहुंचे. यहां पर दुकान के सामने सड़क के किनारे बिखरी शराब की बोतल को देखते हुई सेल्समैन की क्लास लगायी. कहा कि यहां शराब पिलाने पर सख्त कार्रवाई होगी. इस दौरान थाना प्रभारी कमलेश पासवान को निर्देश दिया कि वे इस तरफ विशेष ध्यान देंगे. यदि कोई भी शराब लेकर यहां पीता है तो दुकान के खिलाफ स्टेशन डायरी लिखी जाए. वहीं खुलेआम शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई हो.

सहायता केंद्र में नहीं मिले कर्मीः यहां के बाद एसपी सिहोडीह स्थित सहायता केंद्र पहुंचे. सहायता केंद्र का दरवाजा तो खुला था लेकिन न कोई पदाधिकारी मिला और न ही जवान. यहां पता चला कि पदाधिकारी मंत्री के स्कॉट में गए हैं. इस पर एसपी ने थानेदार को फोन करते हुए साफ कहा कि यहां पर किसी न किसी कर्मी का होना जरुरी है ऐसा नहीं होने पर स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.

नाबालिग चालकों पर होगी सख्तीः इस दौरान एसपी ने ईटीवी भारत को बताया कि व्यवस्था की खामियों को दूर किया जा रहा है. वे लगातार रात के समय निरीक्षण करेंगे. शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों पर तो कार्रवाई होगी ही. इसके अलावा लापरवाह कर्मियों पर भी गाज गिरेगी. साथ ही साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा. कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही कि नाबालिग लड़के ई रिक्शा, ऑटो और ट्रैक्टर चला रहे हैं. जैसे तैसे शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में ई रिक्शा के चलाये जाने की शिकायत मिल रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी संग बैठक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. नाबालिग चालकों को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा.

कॉन्स्टेबल निलंबितः दूसरी तरफ एसपी दीपक शर्मा ने अबुल कलाम नामक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. अबुल कलाम का निलंबन लोडेड ट्रैक्टर से वसूली करने को लेकर किया गया है. बताया जाता है कि एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में अबुल कलाम सादे लिबास में दो ट्रैक्टर को रोके हुए थे, जिनसे वसूली कर रहे थे. अबुल पर यह भी आरोप था कि वह बालू लदे ट्रैक्टर को पास करवाता है. इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करवाने के बाद एसपी ने अबुल कलाम को निलंबित कर दिया है.

Last Updated : Sep 11, 2023, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.