ETV Bharat / state

बिहार से बंगाल जा रहा पशु तस्करों का मालवाहक धराया, 38 कैटल मुक्त, चालक गिरफ्तार - Giridih police freed 38 animals

पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह की पुलिस ने फिर से कार्यवाई की हैं. इस बार एक मालवाहक को पकड़ा गया है. वाहन पर 38 मवेशी लदे थे. Giridih police freed 38 animals

action-against-cattle-smugglers-giridih-cargo-seized-driver-arrested
गिरिडीह में 38 पशु से लदा मालवाहक गाड़ी जब्त
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 1:52 PM IST

गिरिडीह: जिले के रास्ते गौवंश को बिहार से बंगाल ले जा रहे तस्करों का एक मालवाहक पकड़ा गया है. जिसमें एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए वाहन में 38 पशुओं को एक साथ ले जाया रहा था. पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त कराया है. जिसकी पुष्टि एसपी दीपक शर्मा ने की है.

इसे भी पढ़ें: Cattle Smuggling in Giridih: मवेशी तस्करों की चाल पुलिस कर रही नाकाम, 338 पशु मुक्त, 36 आरोपी गए जेल

पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं निर्देश: बताया जा रहा है कि पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखा है. जिसके बाद से विभिन्न थाना की पुलिस ने हर रूट पर नजर रख रही है. इसी दौरान बुधवार की रात एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ मालवाहक बिहार से चला है जिसमें मवेशी लदे हुए हैं. तस्कर इन वाहनों को गिरिडीह जिला से होते हुए धनबाद के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे. जिसके बाद सभी थाना को अलर्ट किया गया और ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो भी दलबल के साथ गस्त में जुट गए. इस बीच अहिल्यापुर मोड़ के पास वाहन को पकड़ लिया गया. हालांकि दो मालवाहक जंगल में भागने में सफल रहे. जंगल के रास्ते भागे दोनों मालवाहक को पुलिस खोजने में जुटी हुई है.

इस मामले पर क्या कहा एसपी दीपक शर्मा ने: पूरे मामले पर एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह के अवैध कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर पुलिस निरंतर कार्य कर रही है. इस एक महीने के दौरान पशु तस्करों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई की गई है. इस बार भी जिस वाहन को पकड़ा गया है, उसका पूरा डिटेल निकाला जा रहा है, इस धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

गिरिडीह: जिले के रास्ते गौवंश को बिहार से बंगाल ले जा रहे तस्करों का एक मालवाहक पकड़ा गया है. जिसमें एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए वाहन में 38 पशुओं को एक साथ ले जाया रहा था. पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त कराया है. जिसकी पुष्टि एसपी दीपक शर्मा ने की है.

इसे भी पढ़ें: Cattle Smuggling in Giridih: मवेशी तस्करों की चाल पुलिस कर रही नाकाम, 338 पशु मुक्त, 36 आरोपी गए जेल

पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं निर्देश: बताया जा रहा है कि पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखा है. जिसके बाद से विभिन्न थाना की पुलिस ने हर रूट पर नजर रख रही है. इसी दौरान बुधवार की रात एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ मालवाहक बिहार से चला है जिसमें मवेशी लदे हुए हैं. तस्कर इन वाहनों को गिरिडीह जिला से होते हुए धनबाद के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे. जिसके बाद सभी थाना को अलर्ट किया गया और ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो भी दलबल के साथ गस्त में जुट गए. इस बीच अहिल्यापुर मोड़ के पास वाहन को पकड़ लिया गया. हालांकि दो मालवाहक जंगल में भागने में सफल रहे. जंगल के रास्ते भागे दोनों मालवाहक को पुलिस खोजने में जुटी हुई है.

इस मामले पर क्या कहा एसपी दीपक शर्मा ने: पूरे मामले पर एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह के अवैध कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर पुलिस निरंतर कार्य कर रही है. इस एक महीने के दौरान पशु तस्करों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई की गई है. इस बार भी जिस वाहन को पकड़ा गया है, उसका पूरा डिटेल निकाला जा रहा है, इस धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.