गिरिडीह: जिले में त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. होली और शब-ए-बारात को लेकर बगोदर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. त्योहारों के बीच कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसे लेकर बगोदर एसडीएम कुंदन कुमार और एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान डीजे लदे एक वैन को भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: होली पर भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन
गड़बड़ी करेंगे तो भुगतना पड़ेगा अंजाम: फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस-प्रशासन ने आम लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में शब-ए-बारात और होली का त्योहार मनाने की अपील की है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा कि लोग दोनों पर्व एक साथ सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं, इसके लिए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है. फ्लैग मार्च कर पुलिस ने सांप्रदायिक ताकतों को यह एहसास दिलाया कि अगर वे पर्व त्योहार में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी करेंगे तो उन्हें उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.
लोगों से की गई ये अपील: एसडीपीओ ने बताया कि इस दौरान बगोदर के अटका से डीजे लदे एक वैन को जब्त किया गया है. डीजे लदे वैन को जब्त कर पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी गई. उन्होंने डीजे संचालकों से भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. साथ ही लोगों से पारंपरिक तरीके एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की गई है. उन्होंने यह भी कहा है कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इस फ्लैग मार्च में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सीओ हीरा कुमार सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.