ETV Bharat / state

गिरिडीह के नए SP ने लिया पदभार, कहा- लोग किसी भी तरह की समस्या के लिए पुलिस से करें संपर्क - अमित रेणु बने गिरिडीह के नए एसपी

झारखंड में 4 आइपीएस अधिकारियों का तबादला पिछले दिनों किया गया था. गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा रांची के नए सीनियर एसपी बनाए गए हैं. धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु को गिरिडीह के नए एसपी की जिम्मेवारी मिली है. शुक्रवार देर रात नए एसपी ने पदभार संभाल लिया.

Giridih new SP Amit Renu takes over
एसपी अमित रेणु
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 7:43 AM IST

गिरिडीह: जिले के नए एसपी अमित रेणु ने शुक्रवार देर रात अपना पदभार ग्रहण कर लिया. अमित रेणु गिरिडीह से पहले धनबाद में ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित थे. वहीं, गिरिडीह के तत्कालीन एसपी सुरेंद्र कुमार झा शुक्रवार को ही गिरिडीह से रांची के लिए रवाना हो गए.

देखें पूरी खबर

झारखंड में 4 आइपीएस अधिकारियों का तबादला बीते दिन किया गया है. गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा रांची के नए सीनियर एसपी बनाए गए हैं. धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु को गिरिडीह के नए एसपी की जिम्मेवारी मिली है. वहीं, गिरिडीह के तत्कालीन एसपी सुरेंद्र कुमार झा शुक्रवार को ही रांची में एसएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है. गिरिडीह के नए एसपी रेणु पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. एसपी अमित ने कहा कि गिरिडीह काफी बड़ा जिला है. यहां कई तरह के अपराध व्यापत हैं. इस जिले में उनका मुख्य फोकस बेसिक पुलिसिंग पर रहेगा. इसके साथ ही नक्सल, आर्थिक, अपराध पर विराम लगाने को लेकर उनका विशेष ध्यान रहेगा.

इसे भी पढ़ें- शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शनिवार को लाया जाएगा साहिबगंज, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

एसपी ने बताया कि गिरिडीह के लिए नक्सल बहुत बड़ा चैलेंज रहा है. जिस तरह से हाल के सालों में नक्सल पर अंकुश लगा है वे आगे भी उस कड़ी को जारी रखेंगे, ताकि नक्सल समस्या खत्म हो सके. सांप्रदायिक मामलों को लेकर वे सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं, इस तरह की कोई बात रहे तो लोग भी इसकी सूचना दे सकते हैं. एसपी अमित ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग होगी और सभी से संपर्क स्थापित किया जाएगा. उन्होंने गिरिडीह की जनता से किसी तरह की समस्या के लिए निसंकोच पुलिस से संपर्क करने की अपील की है. इस दौरान एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ कुमार गौरव, डीएसपी वन बिनोद रवानी, डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्र, सर्जेंट मेजर अभिनव पाठक, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर आदि मौजूद थे.

गिरिडीह: जिले के नए एसपी अमित रेणु ने शुक्रवार देर रात अपना पदभार ग्रहण कर लिया. अमित रेणु गिरिडीह से पहले धनबाद में ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित थे. वहीं, गिरिडीह के तत्कालीन एसपी सुरेंद्र कुमार झा शुक्रवार को ही गिरिडीह से रांची के लिए रवाना हो गए.

देखें पूरी खबर

झारखंड में 4 आइपीएस अधिकारियों का तबादला बीते दिन किया गया है. गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा रांची के नए सीनियर एसपी बनाए गए हैं. धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु को गिरिडीह के नए एसपी की जिम्मेवारी मिली है. वहीं, गिरिडीह के तत्कालीन एसपी सुरेंद्र कुमार झा शुक्रवार को ही रांची में एसएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है. गिरिडीह के नए एसपी रेणु पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. एसपी अमित ने कहा कि गिरिडीह काफी बड़ा जिला है. यहां कई तरह के अपराध व्यापत हैं. इस जिले में उनका मुख्य फोकस बेसिक पुलिसिंग पर रहेगा. इसके साथ ही नक्सल, आर्थिक, अपराध पर विराम लगाने को लेकर उनका विशेष ध्यान रहेगा.

इसे भी पढ़ें- शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शनिवार को लाया जाएगा साहिबगंज, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

एसपी ने बताया कि गिरिडीह के लिए नक्सल बहुत बड़ा चैलेंज रहा है. जिस तरह से हाल के सालों में नक्सल पर अंकुश लगा है वे आगे भी उस कड़ी को जारी रखेंगे, ताकि नक्सल समस्या खत्म हो सके. सांप्रदायिक मामलों को लेकर वे सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं, इस तरह की कोई बात रहे तो लोग भी इसकी सूचना दे सकते हैं. एसपी अमित ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग होगी और सभी से संपर्क स्थापित किया जाएगा. उन्होंने गिरिडीह की जनता से किसी तरह की समस्या के लिए निसंकोच पुलिस से संपर्क करने की अपील की है. इस दौरान एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ कुमार गौरव, डीएसपी वन बिनोद रवानी, डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्र, सर्जेंट मेजर अभिनव पाठक, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.