ETV Bharat / state

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कैंप में पहुंचे डीसी, फरियादियों से की बातचीत

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गिरिडीह (Sarkar Apake Dwar Karyakram In Giridih) के डीसी ने फरियादियों की फरियाद सुनी (Giridih DC Interacts with Complainants) और उससे जुड़ें कई आवश्यक दिशा- निर्देश अधिकारियों को दिए.

Sarkar Apake Dwar Karyakram In Giridih
Sarkar Apake Dwar Karyakram In Giridih
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 2:25 PM IST

गिरिडीह: सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' (Sarkar Apake Dwar Karyakram In Giridih) का आयोजन शुक्रवार को तिरला पंचायत में किया गया. इस कार्यक्रम में डीसी नयन प्रियेश लकड़ा (Giridih DC Nayan Priyesh Lakra) मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचे कई लोगों की फरियाद उन्होंने सुनी (Giridih DC Interacts with Complainants) और इससे जुड़े अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें: सरकारी कार्यक्रम में अचानक पहुंच गया मुर्दा! कहा- चालू करो मेरा पेंशन

योजना का लाभ जल्द देने का आश्वासन: फरियादियों से उन्होंने बातचीत कर फरियाद को सुना. सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुक छात्राओं से भी मिलकर उन्होंने बातचीत की. साथ ही योजना का लाभ जल्द दिए जाने का आश्वासन दिया. मौके पर डीसी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के बीच प्रवासी श्रमिक कार्ड का भी वितरण किया. इधर सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के लिए सबसे अधिक फॉर्म जमा किए गए. इस योजना के लिए 324 छात्राओं ने फार्म जमा किया.

देखें वीडियो

लाभार्थियों को कई तरह के लाभ मिले: मुखिया सरिता साव ने बताया कि मौके पर 57 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बताया कि कार्यक्रम के दौरान जमीन का लगान निर्गत करने के लिए 58, सोना सोबरण धोती- साड़ी के लिए 164, नया ग्रीन कार्ड के 18 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन, एक लाभुक के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण, बिजली संबंधी 11, वृद्धा पेंशन के लिए 94, विधवा पेंशन के लिए सात, मुख्यमंत्री पशुधन के लिए 20 सहित लगभग 950 फार्म जमा किए गए.

गिरिडीह: सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' (Sarkar Apake Dwar Karyakram In Giridih) का आयोजन शुक्रवार को तिरला पंचायत में किया गया. इस कार्यक्रम में डीसी नयन प्रियेश लकड़ा (Giridih DC Nayan Priyesh Lakra) मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचे कई लोगों की फरियाद उन्होंने सुनी (Giridih DC Interacts with Complainants) और इससे जुड़े अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें: सरकारी कार्यक्रम में अचानक पहुंच गया मुर्दा! कहा- चालू करो मेरा पेंशन

योजना का लाभ जल्द देने का आश्वासन: फरियादियों से उन्होंने बातचीत कर फरियाद को सुना. सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुक छात्राओं से भी मिलकर उन्होंने बातचीत की. साथ ही योजना का लाभ जल्द दिए जाने का आश्वासन दिया. मौके पर डीसी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के बीच प्रवासी श्रमिक कार्ड का भी वितरण किया. इधर सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के लिए सबसे अधिक फॉर्म जमा किए गए. इस योजना के लिए 324 छात्राओं ने फार्म जमा किया.

देखें वीडियो

लाभार्थियों को कई तरह के लाभ मिले: मुखिया सरिता साव ने बताया कि मौके पर 57 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बताया कि कार्यक्रम के दौरान जमीन का लगान निर्गत करने के लिए 58, सोना सोबरण धोती- साड़ी के लिए 164, नया ग्रीन कार्ड के 18 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन, एक लाभुक के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण, बिजली संबंधी 11, वृद्धा पेंशन के लिए 94, विधवा पेंशन के लिए सात, मुख्यमंत्री पशुधन के लिए 20 सहित लगभग 950 फार्म जमा किए गए.

Last Updated : Nov 5, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.