गिरिडीह: बगोदर के मुंडरो में झारखंड आंदोलनकारी नेता गिरधारी महतो की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. मौके पर लोगों ने गिरधारी महतो की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से राजद नेता सैयद फैसल अली ने की मुलाकात, कहा- वेंटिलेटर पर है बिहार की राजनीति
किक्रेट टूर्नामेंट मैच के विजेता और उप विजेता को किया गया पुरस्कृत
मौके पर गिरधारी महतो की जीवनी से सीख लेने पर जोर दिया गया. बताया गया कि उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने समाजिक कुरीतियों का जोरदार तरीके से विरोध किया. साथ ही लोगों को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूल की स्थापना की. मौके पर आयोजित गिरधारी महतो किक्रेट टूर्नामेंट मैच के विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया.
विधायक ने सीएम काफिले पर हमले की निंदा की
इस दौरान सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि गिरधारी महतो का झारखंड आंदोलन में अभूतपूर्व योगदान रहा है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. झामुमो के संस्थापक सदस्यों में वे एक थे. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री भाजपा को पच नहीं रहा है. यही वजह है कि उनके काफिले पर भाजपा की ओर से हमला कराया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराध, बलात्कार, चोरी, नक्सली गठन में इजाफा जरूर हुआ है, मगर इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है. ऐसे अपराधकर्मियों की कोई जाति और धर्म नहीं होता. मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, बगोदर के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र महतो, बंधन महतो, नीतीश कुमार मौजूद थे. बगोदर में झामुमो का प्रखंड कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया.