गिरिडीह: व्यवहार में अकुशलता रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर जिला एसपी लगातार कार्यवाई कर रहे हैं. इस बार एक महिला से अभद्र व्यवहार करने के आरोपी गावां थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
एफआईआर दर्ज करने से इंकार
फरियाद लेकर थाना पहुंची महिला से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गावां थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई गुरुवार को की गयी है. बता दें कि तीन दिन पहले गिरिडीह के गावां थाना इलाके के पटना की एक महिला के साथ उसके रिश्तेदारों ने ही मारपीट कर दी. इसकी शिकायत महिला ने थाना में की. जब महिला अपनी एक परिचित महिला को लेकर थाने पहुंची तो थाना प्रभारी ने आवेदन पर एफआईआर दर्ज करने से इन्कार कर दिया, साथ ही महिला को खरीखोटी भी सुना डाली.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: गांवों में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, मनरेगा का काम शुरू
वीडियो हुआ था वायरल
महिला और थाना प्रभारी के बीच हुए नोंकझोंक का वीडियो भी वायरल हो गया था. ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रसारित किया था. ऐसे में इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया और गावां थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. बता दें कि इसी तरह पुलिस जवानों को धमकाने के मामले में इससे पहले डुमरी थाना प्रभारी उपेंद्र राय को भी एसपी ने निलंबित किया था.