ETV Bharat / state

30 ग्राहकों के खाते से फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन मैनेजर ने उड़ाए लाखों रुपये, ब्रांच मैनेजर ने दर्ज कराया मामला - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में ठगी का मामला सामने आया है. जिले की 30 महिलाएं ठगी की शिकार हुई हैं. फाइनेंस करने वाली कंपनी ने इन महिलाओं के खाते से लाखों रुपए साफ कर दिए. इस मामले में अब प्राथमिकी दर्ज हुई है.

Fraud in Giridih finance company collection manager cheated 30 women
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:39 AM IST

गिरिडीहः पहले कंपनी ने महिलाओं को लोन दिया फिर उन पैसों को उसी के कर्मी ने ऋण धारक के खाते से ही गायब कर दिया. यह मामला जिले के गावां थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिले की 30 महिलाएं कर्मचारी और फाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी की शिकार हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: सावधान! कोयलांचल में घूम रहे बहरूपिए, पुलिस बनकर उड़ा रहे लोगों के जेवरात

यहां पर स्मॉल फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के गावां शाखा में कार्यरत कलेक्शन मैनेजर सोनू कुमार राणा इन महिलाओं के खाते से पैसे निकालने के आरोपों से घिर गए हैं. सोनू पर अपने ब्रांच के ऋण धारक महिलाओं के खाते से 5 लाख 58 हजार की राशि की अवैध निकासी का आरोप है. इस विषय को लेकर भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के गावां शाखा प्रबंधक सौतम कुमार मिश्रा ने गावां थाना में आवेदन देकर हजारीबाग के चौपारण प्रखंड बनाऊ निवासी कलेक्शन मैनेजर सोनू कुमार राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. शाखा प्रबंधक के आवेदन पर गावां थाना में कांड संख्या 71/23 अंकित कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ऐसे हुआ खुलासाः इस मामले का खुलासा तब खुला जब फाइनेंस कंपनी से लोन लेने वाली महिलाओं के पास ऋण की किश्त वसूलने कलेक्शन एजेंट पहुंचा. यहां महिलाओं ने कहा कि उन्हें पैसा मिला ही नहीं है. इसके बाद मामले की रिपोर्ट कंपनी के वरीय पदाधिकारी को की गई. यहां पर कंपनी ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के गावां शाखा में बतौर कलेक्शन मैनेजर कार्यरत सोनू कुमार राणा ने गावां प्रखंड के कई इलाकों की लगभग 30 महिलाओं के बैंक खातों में फाइनेंस कंपनी द्वारा भेजे गये लोन के पैसों को अवैध रूप से निकाल लिया.

बताया जाता है कि सोनू किसी अन्य बैंक के आधार से पैसे निकालने का सीएसपी आईडी ले रखा है. इस आईडी के इस्तेमाल से सोनू ने महिलाओं के बैंक खाते में ऋण चेक करने के बहाने उनके खाते से पैसे निकाल लिये. इसके बाद खुद को बचाने के लिए सोनू कुछ दिनों तक महिलाओं के लोन की किश्त भरता रहा ताकि फाइनेंस कंपनी को शक ना हो. हालांकि इसी बीच फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने फील्ड विजिट के दौरान महिलाओं से पूछताछ किया तो इसका खुलासा हुआ. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने फाइनेंस कंपनी के 30 ऋण धारक महिलाओं के उनके बैंक खाते से 5 लाख 58 हजार 933 रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगाते हुए गावां थाना में मामला दर्ज कराया है. गावां पुलिस प्राथमिकी की पुष्टि की है.

गिरिडीहः पहले कंपनी ने महिलाओं को लोन दिया फिर उन पैसों को उसी के कर्मी ने ऋण धारक के खाते से ही गायब कर दिया. यह मामला जिले के गावां थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिले की 30 महिलाएं कर्मचारी और फाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी की शिकार हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: सावधान! कोयलांचल में घूम रहे बहरूपिए, पुलिस बनकर उड़ा रहे लोगों के जेवरात

यहां पर स्मॉल फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के गावां शाखा में कार्यरत कलेक्शन मैनेजर सोनू कुमार राणा इन महिलाओं के खाते से पैसे निकालने के आरोपों से घिर गए हैं. सोनू पर अपने ब्रांच के ऋण धारक महिलाओं के खाते से 5 लाख 58 हजार की राशि की अवैध निकासी का आरोप है. इस विषय को लेकर भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के गावां शाखा प्रबंधक सौतम कुमार मिश्रा ने गावां थाना में आवेदन देकर हजारीबाग के चौपारण प्रखंड बनाऊ निवासी कलेक्शन मैनेजर सोनू कुमार राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. शाखा प्रबंधक के आवेदन पर गावां थाना में कांड संख्या 71/23 अंकित कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ऐसे हुआ खुलासाः इस मामले का खुलासा तब खुला जब फाइनेंस कंपनी से लोन लेने वाली महिलाओं के पास ऋण की किश्त वसूलने कलेक्शन एजेंट पहुंचा. यहां महिलाओं ने कहा कि उन्हें पैसा मिला ही नहीं है. इसके बाद मामले की रिपोर्ट कंपनी के वरीय पदाधिकारी को की गई. यहां पर कंपनी ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के गावां शाखा में बतौर कलेक्शन मैनेजर कार्यरत सोनू कुमार राणा ने गावां प्रखंड के कई इलाकों की लगभग 30 महिलाओं के बैंक खातों में फाइनेंस कंपनी द्वारा भेजे गये लोन के पैसों को अवैध रूप से निकाल लिया.

बताया जाता है कि सोनू किसी अन्य बैंक के आधार से पैसे निकालने का सीएसपी आईडी ले रखा है. इस आईडी के इस्तेमाल से सोनू ने महिलाओं के बैंक खाते में ऋण चेक करने के बहाने उनके खाते से पैसे निकाल लिये. इसके बाद खुद को बचाने के लिए सोनू कुछ दिनों तक महिलाओं के लोन की किश्त भरता रहा ताकि फाइनेंस कंपनी को शक ना हो. हालांकि इसी बीच फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने फील्ड विजिट के दौरान महिलाओं से पूछताछ किया तो इसका खुलासा हुआ. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने फाइनेंस कंपनी के 30 ऋण धारक महिलाओं के उनके बैंक खाते से 5 लाख 58 हजार 933 रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगाते हुए गावां थाना में मामला दर्ज कराया है. गावां पुलिस प्राथमिकी की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.