गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावा बांध तालाब में 16 फरवरी से लगातार मछलियां मर रही हैं. अब तक 300 से भी अधिक मछलियां मर चुकी हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में चिंता का माहौल है. तालाब में मछलियां ग्रामीणों की ओर से ही डाली गईं थीं.
मछलियों को बचाने का प्रयास जारी
बगोदर थाना क्षेत्र के दामा गांव स्थित नावा बांध तालाब में 16 फरवरी से लगातार मछलियां मर रहीं हैं. स्थानीय निवासी नरेश ठाकुर ने बताया कि पिछले 5 दिनों में करीबन तीन सौ की संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः बिहार से आए मत्स्य पालकों ने सीखी मत्स्य पालन की बारीकियां, जाना कैसे करें बेहतर उत्पादन
इसे लेकर पशु चिकित्सक राकेश कुमार से संपर्क भी किया गया. मछलियों को बचाने के लिए तालाब में नमक डालने की बात कही गई. इसके बाद भी मरने का सिलसिला कम नहीं हुआ. अब गिरिडीह मत्स्य विभाग से जानकारी लेते हुए आटे में दवा मिलाकर तालाब में डाला जा रहा है, ताकि मछलियों को मरने से बचाया जा सके.