ETV Bharat / state

गिरिडीहः कटहल तोड़ने को लेकर विवाद में फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार - Firing in dispute of breaking up jackfruit

धनवार में कटहल तोड़ने को लेकर विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान फायरिंग होने से सुरेश प्रसाद सिंह घायल हो गए. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फायरिंग
फायरिंग
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 2:43 AM IST

गिरिडीहः जिले के धनवार में कटहल तोड़ने को लेकर विवाद में फायरिंग हो गयी. इस घटना के बाद गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार धनवार थाना क्षेत्र के सियारी टोला में बुधवार को कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चल गई, जिससे एक पक्ष के सुरेश प्रसाद सिंह घायल हो गए.

घटना के बाबत सुरेश सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के सुरेद्र सिंह व अजय सिंह पेड़ से कटहल तोड़ रहे थे. मना करने पर अजय ने गालीगलौज करते हुए फायरिंग कर दी. गोली उसके बाएं हाथ को छूते हुए निकल गयी.

यह भी पढ़ेंः रांचीः आपसी विवाद में पुलिस मुखबिर को मारा चाकू, स्थिति गंभीर

वहीं दूसरे पक्ष के घायल सुरेद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुरेश सिंह, राजीव सिंह कटहल पेड़ से तोड़ रहे थे. कटहल बांटने को लेकर राजीव ने बन्दूक निकालकर गाली गलौज करते हुए गोली चला दी, जिससे वे अचानक जमीन पर गिर गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर धनवार पुलिश पहुंची और दोनों पक्षों के कुल 6 लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ के लिए धनवार थाना लाया.

गिरफ्तार हुआ फायरिंग करने वाला

एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरी बरवाडीह के सियारी में दो गोतिया के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा है. इसी विवाद के बीच अजय सिंह ने फायरिंग की. पुलिस ने खोखा और हथियार को बरामद कर अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई हो रही है.

गिरिडीहः जिले के धनवार में कटहल तोड़ने को लेकर विवाद में फायरिंग हो गयी. इस घटना के बाद गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार धनवार थाना क्षेत्र के सियारी टोला में बुधवार को कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चल गई, जिससे एक पक्ष के सुरेश प्रसाद सिंह घायल हो गए.

घटना के बाबत सुरेश सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के सुरेद्र सिंह व अजय सिंह पेड़ से कटहल तोड़ रहे थे. मना करने पर अजय ने गालीगलौज करते हुए फायरिंग कर दी. गोली उसके बाएं हाथ को छूते हुए निकल गयी.

यह भी पढ़ेंः रांचीः आपसी विवाद में पुलिस मुखबिर को मारा चाकू, स्थिति गंभीर

वहीं दूसरे पक्ष के घायल सुरेद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुरेश सिंह, राजीव सिंह कटहल पेड़ से तोड़ रहे थे. कटहल बांटने को लेकर राजीव ने बन्दूक निकालकर गाली गलौज करते हुए गोली चला दी, जिससे वे अचानक जमीन पर गिर गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर धनवार पुलिश पहुंची और दोनों पक्षों के कुल 6 लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ के लिए धनवार थाना लाया.

गिरफ्तार हुआ फायरिंग करने वाला

एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरी बरवाडीह के सियारी में दो गोतिया के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा है. इसी विवाद के बीच अजय सिंह ने फायरिंग की. पुलिस ने खोखा और हथियार को बरामद कर अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.