गिरिडीह: जिले के शहरी क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना बैंक के बाहर मौजूद गार्ड ने बैंक कर्मियों को दी. इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया गया.
सूचना पर पहुंची दमकल की टीम के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक बैंक को काफी नुकसान हो चुका था. आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें- गिरिडीह: करंट लगने से किसान की मौत, मुआवजे की मांग
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन ताल अचानक बिजली ट्रांसफार्मर से सट गया जिसके बाद जोर का धमाका हुआ इस घटना से इलाके के कई उपकरण भी जल गए. लोगों ने आशंका जताई है कि इसी कारण बैंक में भी शॉर्ट सर्किट हुआ होगा. मामले पर बैंक के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों और बैंक को हुए नुकसान की जांच की जा रही है.