गिरिडीहः सीसीएल की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को सुबह गिरिडीह कोलियरी से महाप्रबंधक की अगुवाई में परियोजना कार्यालय समेत दोनों खदानों के कर्मचारियों ने रैली निकाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का संकल्प लिया. सतर्कता रथ भी रवाना किया गया.
परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार पर चोट करने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक विकास में भ्रष्टाचार प्रमुख बाधा है. इसके खिलाफ सरकार, नागरिकों और निजी क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे. भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई के लिए हर नागरिक को सतर्कता और ईमानदारी के प्रति दृढ़ निश्चय करना होगा. कर्मचारियों को संकल्प दिलाया गया कि हमें न घूस देना है और लेना है. सभी कार्यों को ईमानदारी से करना है.
ये भी पढ़ें-महिला-बच्चियों की संदेहास्पद मौत के मामले में अब एसपी ऑन स्पाट जाकर करेंगे जांच: DGP
स्लोगन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई
बुधवार को स्लोगन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. गुरुवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी. इससे पहले परियोजना पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सतर्कता रथ को रवाना किया. इस कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार, स्टाफ ऑफिसर राजीव कुमार, एरिया फाइनेंस मैनेजर सुधांशु, एनके सिंह, ओपेनकास्ट माइंस मैनेजर अनिल पासवान, प्रबंधक कार्मिक राजीव कुमार, डिप्टी मैनेजर राजवर्धन के अलावा रूपेश कुमार, राजीव पटेल, अकरम खान, ओमप्रकाश दास आदि शामिल रहे.