गिरिडीह: सरिया प्रखंड के 14 बिजली कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया. कोरोना काल में भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं, सम्मान मिलने से बिजली कर्मचारियों में भी उत्साह देखने को मिला.
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए सरिया प्रखंड के बिजली कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया. कोरोना संकट में दिन- रात मेहनत कर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे रहने के एवज में 14 बिजली कर्मियों को सम्मानित किया गया. स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में नहीं है एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला, डीसी ने कहा-जिले के लिए राहत की बात
वहीं, सम्मानित करने वाले युवकों की टीम में शामिल विशाल गंभीर ने बताया कि देश में कोरोना संकट के दौरान और प्राकृतिक आपदा के समय भी बिजली कर्मचारियों की मेहनत से सरिया और आसपास के क्षेत्र में बिजली बहाल रहती है. जिसे लेकर सरिया बाजार के नवयुवकों ने संचालित बिजली के वाट्सएप ग्रुप के सदस्यों के जरिए सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया. पावर सब स्टेशन के कर्मियों ने इस सम्मान सामारोह के लिए ग्रुप के सभी सदस्यों के प्रति अभार प्रकट किया है.