ETV Bharat / state

गिरिडीह में जाम का झाम, स्थानीय युवकों ने धनवार बीडीओ को पीटा, बीडीओ पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप - धनवार बीडीओ से मारपीट

गिरिडीह के गढ़ मोहल्ले में जाम के झाम में धनवार बीडीओ (dhanvar BDO) फंस गए. जाम से पहले निकलने के फेर में धनवार बीडीओ और स्थानीय युवकों में बहस हो गई. आरोप है कि बात बढ़ी तो युवकों ने बीडीओ की पिटाई कर दी.

Dhanwar BDO in Giridih assaulted , controversy over removing vehicle from jam
धनवार बीडीओ को पीटा
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 9:46 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:00 AM IST

गिरिडीहः जिले के गढ़ मोहल्ले में जाम से पहले निकलने के चक्कर में धनवार बीडीओ (dhanvar BDO) और कुछ स्थानीय युवक भिड़ गए. जाम के दौरान नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की पिटाई का आरोप लगाया है. फिलहाल बीडीओ की तहरीर पर इसे लेकर पचम्बा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में दो लोग पकड़े गए हैं जो बीडीओ पर झगड़ा शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में करंट लगने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की मारपीट

गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के गढ़ मोहल्ला में लगे सड़क जाम के दौरान धनवार के बीडीओ (dhanvar BDO) राम गोपाल पांडेय के साथ मारपीट की गई. आरोप है कि बीडीओ के साथ सरकारी वाहन में बैठी उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. इस मामले को लेकर बीडीओ ने पचम्बा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं घटना को लेकर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे जाम से पहले निकलने का विवाद बताया जा रहा है.

पढ़ें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलाबताया जाता है शनिवार को पचम्बा थाना इलाके के गढ़ मोहल्ला में जाम लगा था. इस जाम में गिरिडीह मुख्यालय से वापस धनवार जा रहे बीडीओ राम गोपाल पांडेय का वाहन भी फंस गया. इस वाहन में बीडीओ अपने परिवार के साथ थे. इसी दौरान तीन एम्बुलेंस भी आ गईं. जाम में फंसे एम्बुलेंस को निकलवाने की कोशिश के दौरान बीडीओ की स्थानीय युवकों से बहस हो गई. बात बढ़ी तो मामला मारपीट तक पहुंच गया. चार-पांच युवकों ने बीडीओ की पिटाई कर दी. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना पर पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और बीडीओ को परिवार के साथ थाने ले आए. पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Dhanwar BDO in Giridih assaulted , controversy over removing vehicle from jam
धनवार बीडीओ ने पचम्बा थाने में लिखाई रिपोर्ट
बीडीओ का यह आरोपइस मामले को लेकर बीडीओ के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बीडीओ ने कहा है कि वे सरकारी कार्य से मुख्यालय आए थे, वापसी में जब वे गढ़ मोहल्ला के पास पहुंचे तो यहां पर लगे जाम में फंस गए. इस बीच एक-एक कर तीन एम्बुलेंस आईं वे भी जाम में फंस गईं. वे अपना परिचय देकर जाम खुलवा रहे थे ताकि एम्बुलेंस को निकाला जा सके. इस दौरान उनके साथ चार-पांच युवकों ने मारपीट की. रुपये और सोने की चेन छीन ली. बीडीओ ने मारपीट का आरोप गढ़ मोहल्ला के कृष्णानंद झा, अभय झा, विजय झा, अभिषेक झा और एक अन्य पर लगाया है.

ये भी पढ़ें-DDC के स्टेनो के साथ विधायक के बेटे ने की थी मारपीट, घटना पर कर्मचारी संघ का ऐसा है नजरिया

आरोपियों ने कहा बीडीओ ने कॉलर पकड़ा और थप्पड़ मारा इधर इस मामले में पकड़े गए अभय झा का कहना था कि जाम में उनका भी वाहन फंस गया था. उनके वाहन में उनकी पत्नी जो मानसिक रोगी है, बैठी थी. वह अपनी पत्नी का इलाज करवाकर लौट रहे थे जिसे जल्द से जल्द घर लेकर जाना था. चूंकि वे यहां के स्थानीय हैं, ऐसे में वे लोग खुद ही जाम हटवा रहे थे. उनकी मंशा थी कि पहले एम्बुलेंस को निकाला जाए लेकिन बीडीओ साहब अपने वाहन को पहले निकालना चाहते थे. इसी बात पर बहस हुई. बाद में बीडीओ ने उनका कॉलर पकड़ लिया. जब बचाव करने उनके चाचा कृष्णानंद झा पहुंचे, उन्हें भी थप्पड़ जड़ दिया. कहा कि उसने और उसके चाचा ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. सीसीटीवी फुटेज से सब मामला साफ हो सकता है.

डीएसपी ने की जांच
इधर मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी संजय राणा ने बीडीओ से पूरी घटना की जानकारी ली. डीएसपी ने कहा कि बीडीओ के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी जांच की जा रही है.

गिरिडीहः जिले के गढ़ मोहल्ले में जाम से पहले निकलने के चक्कर में धनवार बीडीओ (dhanvar BDO) और कुछ स्थानीय युवक भिड़ गए. जाम के दौरान नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की पिटाई का आरोप लगाया है. फिलहाल बीडीओ की तहरीर पर इसे लेकर पचम्बा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में दो लोग पकड़े गए हैं जो बीडीओ पर झगड़ा शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में करंट लगने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की मारपीट

गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के गढ़ मोहल्ला में लगे सड़क जाम के दौरान धनवार के बीडीओ (dhanvar BDO) राम गोपाल पांडेय के साथ मारपीट की गई. आरोप है कि बीडीओ के साथ सरकारी वाहन में बैठी उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. इस मामले को लेकर बीडीओ ने पचम्बा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं घटना को लेकर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे जाम से पहले निकलने का विवाद बताया जा रहा है.

पढ़ें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलाबताया जाता है शनिवार को पचम्बा थाना इलाके के गढ़ मोहल्ला में जाम लगा था. इस जाम में गिरिडीह मुख्यालय से वापस धनवार जा रहे बीडीओ राम गोपाल पांडेय का वाहन भी फंस गया. इस वाहन में बीडीओ अपने परिवार के साथ थे. इसी दौरान तीन एम्बुलेंस भी आ गईं. जाम में फंसे एम्बुलेंस को निकलवाने की कोशिश के दौरान बीडीओ की स्थानीय युवकों से बहस हो गई. बात बढ़ी तो मामला मारपीट तक पहुंच गया. चार-पांच युवकों ने बीडीओ की पिटाई कर दी. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना पर पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और बीडीओ को परिवार के साथ थाने ले आए. पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Dhanwar BDO in Giridih assaulted , controversy over removing vehicle from jam
धनवार बीडीओ ने पचम्बा थाने में लिखाई रिपोर्ट
बीडीओ का यह आरोपइस मामले को लेकर बीडीओ के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बीडीओ ने कहा है कि वे सरकारी कार्य से मुख्यालय आए थे, वापसी में जब वे गढ़ मोहल्ला के पास पहुंचे तो यहां पर लगे जाम में फंस गए. इस बीच एक-एक कर तीन एम्बुलेंस आईं वे भी जाम में फंस गईं. वे अपना परिचय देकर जाम खुलवा रहे थे ताकि एम्बुलेंस को निकाला जा सके. इस दौरान उनके साथ चार-पांच युवकों ने मारपीट की. रुपये और सोने की चेन छीन ली. बीडीओ ने मारपीट का आरोप गढ़ मोहल्ला के कृष्णानंद झा, अभय झा, विजय झा, अभिषेक झा और एक अन्य पर लगाया है.

ये भी पढ़ें-DDC के स्टेनो के साथ विधायक के बेटे ने की थी मारपीट, घटना पर कर्मचारी संघ का ऐसा है नजरिया

आरोपियों ने कहा बीडीओ ने कॉलर पकड़ा और थप्पड़ मारा इधर इस मामले में पकड़े गए अभय झा का कहना था कि जाम में उनका भी वाहन फंस गया था. उनके वाहन में उनकी पत्नी जो मानसिक रोगी है, बैठी थी. वह अपनी पत्नी का इलाज करवाकर लौट रहे थे जिसे जल्द से जल्द घर लेकर जाना था. चूंकि वे यहां के स्थानीय हैं, ऐसे में वे लोग खुद ही जाम हटवा रहे थे. उनकी मंशा थी कि पहले एम्बुलेंस को निकाला जाए लेकिन बीडीओ साहब अपने वाहन को पहले निकालना चाहते थे. इसी बात पर बहस हुई. बाद में बीडीओ ने उनका कॉलर पकड़ लिया. जब बचाव करने उनके चाचा कृष्णानंद झा पहुंचे, उन्हें भी थप्पड़ जड़ दिया. कहा कि उसने और उसके चाचा ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. सीसीटीवी फुटेज से सब मामला साफ हो सकता है.

डीएसपी ने की जांच
इधर मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी संजय राणा ने बीडीओ से पूरी घटना की जानकारी ली. डीएसपी ने कहा कि बीडीओ के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.