गिरिडीहः जिले के गढ़ मोहल्ले में जाम से पहले निकलने के चक्कर में धनवार बीडीओ (dhanvar BDO) और कुछ स्थानीय युवक भिड़ गए. जाम के दौरान नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की पिटाई का आरोप लगाया है. फिलहाल बीडीओ की तहरीर पर इसे लेकर पचम्बा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में दो लोग पकड़े गए हैं जो बीडीओ पर झगड़ा शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में करंट लगने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की मारपीट
गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के गढ़ मोहल्ला में लगे सड़क जाम के दौरान धनवार के बीडीओ (dhanvar BDO) राम गोपाल पांडेय के साथ मारपीट की गई. आरोप है कि बीडीओ के साथ सरकारी वाहन में बैठी उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. इस मामले को लेकर बीडीओ ने पचम्बा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं घटना को लेकर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे जाम से पहले निकलने का विवाद बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-DDC के स्टेनो के साथ विधायक के बेटे ने की थी मारपीट, घटना पर कर्मचारी संघ का ऐसा है नजरिया
आरोपियों ने कहा बीडीओ ने कॉलर पकड़ा और थप्पड़ मारा इधर इस मामले में पकड़े गए अभय झा का कहना था कि जाम में उनका भी वाहन फंस गया था. उनके वाहन में उनकी पत्नी जो मानसिक रोगी है, बैठी थी. वह अपनी पत्नी का इलाज करवाकर लौट रहे थे जिसे जल्द से जल्द घर लेकर जाना था. चूंकि वे यहां के स्थानीय हैं, ऐसे में वे लोग खुद ही जाम हटवा रहे थे. उनकी मंशा थी कि पहले एम्बुलेंस को निकाला जाए लेकिन बीडीओ साहब अपने वाहन को पहले निकालना चाहते थे. इसी बात पर बहस हुई. बाद में बीडीओ ने उनका कॉलर पकड़ लिया. जब बचाव करने उनके चाचा कृष्णानंद झा पहुंचे, उन्हें भी थप्पड़ जड़ दिया. कहा कि उसने और उसके चाचा ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. सीसीटीवी फुटेज से सब मामला साफ हो सकता है.डीएसपी ने की जांच
इधर मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी संजय राणा ने बीडीओ से पूरी घटना की जानकारी ली. डीएसपी ने कहा कि बीडीओ के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी जांच की जा रही है.