ETV Bharat / state

नक्सलियों की विध्वंसक योजना विफल, सर्च अभियान में मिला 20-20 किलो का दो IED - गिरिडीह में पुलिस ने सर्च अभियान में मिला 20-20 किलो का दो IED

नक्सलियों की योजना को गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने विफल कर दी है. टीम ने जंगली क्षेत्र से नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखे दो आईईडी बरामद किए हैं.

नक्सलियों की विध्वंसक योजना विफल, सर्च अभियान में मिला 20-20 किलो का दो IED
बरामद केन बम
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:57 PM IST

गिरिडीहः जिले में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी. इसके लिए आईईडी भी बनाकर रख लिया गया था लेकिन इसकी भनक एसपी सुरेन्द्र कुमार झा और एएसपी दीपक कुमार को लग गई. इसके बाद पारसनाथ पहाड़ सटे इलाके में सीआरपीएफ 154 बटालियन के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया.

सर्च अभियान में डुमरी थाना इलाके के बनासो जंगल से 20-20 किलो का दो आईईडी बरामद किया गया. यह सफलता सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी अजय कुमार रजनीकर के नेतृत्व में मिली है.

और पढे़ं- कोराना वायरस को लेकर रांची में खौफ, एयरपोर्ट के बाद रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही है विशेष सतर्कता

चट्टानों के बीच छिपाया गया था बम

जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह पुख्ता सूचना मिली थी कि नक्सली इस बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है. नक्सली लैंड माइंस के माध्यम से हमला करने वाले हैं. ऐसे में रविवार को सीआरपीएफ की दो टीम को तैयार किया गया. साथ में स्थानीय पुलिस की एक टीम को भी शामिल किया गया और सर्च शुरू किया गया. सर्च करते हुए टीम जब बनासो के जंगल पहुंची तो यहीं पर चट्टानों के बीच बम मिला. बताया जा रहा है कि बम पूरी तरह से तैयार था और नक्सली सड़क के नीचे लगाने की तैयारी करने रहे थे. एएसपी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

गिरिडीहः जिले में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी. इसके लिए आईईडी भी बनाकर रख लिया गया था लेकिन इसकी भनक एसपी सुरेन्द्र कुमार झा और एएसपी दीपक कुमार को लग गई. इसके बाद पारसनाथ पहाड़ सटे इलाके में सीआरपीएफ 154 बटालियन के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया.

सर्च अभियान में डुमरी थाना इलाके के बनासो जंगल से 20-20 किलो का दो आईईडी बरामद किया गया. यह सफलता सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी अजय कुमार रजनीकर के नेतृत्व में मिली है.

और पढे़ं- कोराना वायरस को लेकर रांची में खौफ, एयरपोर्ट के बाद रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही है विशेष सतर्कता

चट्टानों के बीच छिपाया गया था बम

जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह पुख्ता सूचना मिली थी कि नक्सली इस बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है. नक्सली लैंड माइंस के माध्यम से हमला करने वाले हैं. ऐसे में रविवार को सीआरपीएफ की दो टीम को तैयार किया गया. साथ में स्थानीय पुलिस की एक टीम को भी शामिल किया गया और सर्च शुरू किया गया. सर्च करते हुए टीम जब बनासो के जंगल पहुंची तो यहीं पर चट्टानों के बीच बम मिला. बताया जा रहा है कि बम पूरी तरह से तैयार था और नक्सली सड़क के नीचे लगाने की तैयारी करने रहे थे. एएसपी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

Intro:


नक्सलियों की योजना को गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने विफल कर दिया है. टीम ने जंगली क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे दो आईईडी को बरामद किया है.

Body:गिरिडीह। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी. इसके लिए आईईडी ( इम्प्रोवाइज्ड एक्प्लोसिव डिवाइस ) भी बनाकर रख लिया गया था लेकिन इसकी भनक एसपी सुरेन्द्र कुमार झा व एएसपी दीपक कुमार को लग गयी. जिसके बाद पारसनाथ पहाड़ सटे इलाके में सीआरपीएफ 154 बटालियन के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया जिसके बाद डुमरी थाना इलाके के बनासो जंगल से 20-20 किलो का दो आईईडी बरामद किया गया. यह सफलता सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी अजय कुमार रजनीकर के नेतृत्व में मिली है.

चट्टानों के बीच छिपाया गया था बम

बताया जाता है कि पुलिस को यह पुख्ता सूचना मिल चुकी थी कि नक्सली इस बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है. नक्सली लैंड माइंस के माध्यम से हमला करने वाले हैं. ऐसे में रविवार को सीआरपीएफ की दो टीम को तैयार किया गया. साथ में स्थानीय पुलिस की एक टीम को भी शामिल किया गया और सर्च शुरू किया गया. सर्च करते हुवे टीम जब बनासो के जंगल पहुंची तो यहीं पर चट्टानों के बीच बम मिला. बताया जाता है कि बम पूरी तरह से तैयार है और बस सड़क के नीचे लगाने की तैयारी नक्सली करने वाले थे. एएसपी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है.




Conclusion:सर्च अभियान जारी
बम मिलने के बाद भी इलाके में सर्च अभियान जारी है. जंगली इलाके में नक्सलियों के छिपे रहने की संभावना को देखते हुवे पुलिस व सुरक्षा बल की टीम पूरे इलाके को खंगाल रही है. यहां बता दे कि पारसनाथ का इलाका नक्सलियों का सेफ जोन है. इस इलाके में ही कई इनामी नक्सलियों का घर भी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.