गिरिडीह: जिले में सीटीओ नहीं मिलने के कारण सीसीएल गिरिडीह कोलियरी का कबरीबाद माइंस बंद पड़ा है, जिसके कारण कुछ मशीनों को ओपनकास्ट माइंस भेज दिया गया है. इस मामले को देखते हुए सोमवार को ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा ने गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा.
कहा गया कि प्रबंधन ने एक महीने के अंदर ओपनकास्ट भेजी गईं मशीनों को वापस कबरीबाद लाकर कबरीबाद में उत्पादन का काम शुरू किया जाए, ऐसा न होने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- एनएचएआई का इंजीनियर आठ दिन से गायब ,पत्नी ने दोस्त पर लगाया अपहरण का आरोप
तीन दिन पहले भी हुई थी बैठक
इस मामले को लेकर तीन दिन पहले सीसीएल संयुक्त मोर्चा की बैठक जेबीसीसीआई एवं जेसीसी के सदस्य राघवन के आवास पर हुई, जिसमें संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि एसीसी बैठक में एसीसी के सदस्यों की ओर से प्रबंधन से जो बातें हुईं हैं उस पर अमल किया जाएगा.
इस दौरान राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, रेड्डी गुट ( इंटक) से एनपी सिंह बुल्लू, बलराम यादव, संतोष सिन्हा, यूसीडब्ल्यू से शंकर मिश्रा, सीएमयू शिवाजी सिंह, अमित यादव, एक्टू से राजेश सिन्हा, कन्हैया सिंह, जेसीएमयू से तेजलाल मंडल, बीएमएस से प्रमोद सिंह, बीबी सिंह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ से मिथिलेश यादव और ऋषिकेश मिश्रा, जनता मजदूर संघ के बालकिशुन यादव और अन्य लोग उपस्थित थे. सीटीओ के कारण गिरिडीह के कबरीबाद माइंस में उत्पादन बंद है. ऐसे में ट्रेड यूनियन ने सीसीएल के पीओ के साथ मुलाकात कर जल्द से जल्द माइंस में काम शुरु करने की मांग की है.