ETV Bharat / state

पारसनाथ घूमने आए ब्रिटिश पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत, देखने को मिली प्रशासनिक लापरवाही - विदेशी पर्यटक की मौत

जैनियों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गिरिडीह के पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखर मधुबन घूमने आए एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई. पारसनाथ पहाड़ से घूमने के बाद वापस लौटते समय 74 वर्षीय उटसी परएरनै की अचानक मौत हो गई. मौत का कारण हृदयगति का रुकना बताया जा रहा है.

Death of foreign tourist who came to visit Parasnath mountain in giridih
ब्रिटिश पर्यटक की मौत
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:33 PM IST

गिरिडीह: जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की रविवार को मौत हो गई. 74 वर्षीय मृतक उटसी परएरनै मूल रूप से इंग्लैंड के कैम्ब्रिज का रहने वाला था. जो शनिवार को पारसनाथ पहाड़ घूमने अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार ब्रिटिश पर्यटक शनिवार को अपनी पत्नी के साथ गिरिडीह के मधुबन आया था. रविवार को पारसनाथ पहाड़ से घूमने के बाद वापस लौटते समय मधुबन मुख्य मार्ग में चलते-चलते अचानक गिर गया. जिसके बाद उटसी परएरनै को पास के चिरकी स्थित अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उटसी को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि ब्रिटिश नागरिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

और भारतीय अंडर 19 खिलाड़ी सुशांत मिश्रा के पिता ने ETV BHARAT से खास बातचीत की, बताए कई अनछुए राज

परेशान रहे परिजन

घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही भी देखने को मिली. सुबह की घटना के बाद भी शव रविवार देर शाम तक मधुबन थाना परिसर में ही पड़ा रहा. उटसी परएरनै की पत्नी निकोला मिलर भी काफी परेशान रही. कानूनी प्रक्रिया के नाम पर देर शाम तक उन्हें मधुबन में ही रुकना पड़ा. इधर, मधुबन थाना प्रभारी ने घटना को लेकर कहा कि मधुबन घूमने आए ब्रिटिश नागरिक की आकस्मिक मौत हुई है. वहीं, घटना के घटों बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

गिरिडीह: जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की रविवार को मौत हो गई. 74 वर्षीय मृतक उटसी परएरनै मूल रूप से इंग्लैंड के कैम्ब्रिज का रहने वाला था. जो शनिवार को पारसनाथ पहाड़ घूमने अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार ब्रिटिश पर्यटक शनिवार को अपनी पत्नी के साथ गिरिडीह के मधुबन आया था. रविवार को पारसनाथ पहाड़ से घूमने के बाद वापस लौटते समय मधुबन मुख्य मार्ग में चलते-चलते अचानक गिर गया. जिसके बाद उटसी परएरनै को पास के चिरकी स्थित अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उटसी को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि ब्रिटिश नागरिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

और भारतीय अंडर 19 खिलाड़ी सुशांत मिश्रा के पिता ने ETV BHARAT से खास बातचीत की, बताए कई अनछुए राज

परेशान रहे परिजन

घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही भी देखने को मिली. सुबह की घटना के बाद भी शव रविवार देर शाम तक मधुबन थाना परिसर में ही पड़ा रहा. उटसी परएरनै की पत्नी निकोला मिलर भी काफी परेशान रही. कानूनी प्रक्रिया के नाम पर देर शाम तक उन्हें मधुबन में ही रुकना पड़ा. इधर, मधुबन थाना प्रभारी ने घटना को लेकर कहा कि मधुबन घूमने आए ब्रिटिश नागरिक की आकस्मिक मौत हुई है. वहीं, घटना के घटों बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

Intro:पारसनाथ घूमने आए ब्रिटिश नागरिक की मौत हृदयगति रुक जाने से हो गई है. घटना के बाद घटों कागजी प्रक्रिया किया गया जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

Body:गिरिडीह। जैन तीर्थस्थल मधुबन घूमने आए एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गयी. घटना रविवार की है. मृतक व्यक्ति 74 वर्षीय उतसि पर अरने इंग्लैंड के कैम्ब्रिज के रहने वाला है. बताया जाता है मृतक शनिवार को ही अपनी पत्नी के साथ मधुबन आया था. रविवार को पारसनाथ पहाड़ से वापस आने के बाद मधुबन मुख्य मार्ग में राह चलते अचानक गिर गया. बताया गया कि ब्रिटिश नागरिक को दिल का दौरा पड़ा. बाद में उसे चिरकी स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.


Conclusion:परेशान रहे परिजन
घटना के प्रशासनिक लापरवाही भी देखने को मिली. सुबह की घटना के बाद भी शव देर शाम तक मधुबन थाना परिसर में ही पड़ा रहा.
मृतक की पत्नी निकोला मिलर भी काफी परेशान रही. कानूनी प्रक्रिया के नाम पर देर शाम तक उन्हें मधुबन में ही रुकना पड़ा. इधर मधुबन थाना प्रभारी ने कहा कि मधुबन घूमने आए ब्रिटिश नागरिक की मौत हुई है.

बाइट: थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.