गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के निकट सड़क किनारे से नगर थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान ग्रामीण विकास विभाग गिरिडीह के सेवानिवृत्त चतुर्थवर्गीय कर्मी रमन सिंह के रूप में हुई है. मृतक रमन सिंह न्यू बरगंडा के टुपलाल राणा के घर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहता था.
बताया जाता है कि सोमवार को एक महिला की नजर सीआरपीएफ कैंप के निकट सड़क किनारे पड़ी लाश पर पड़ी. इसके बाद महिला द्वारा इसकी जानकारी बस पड़ाव के समीप सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवानों को दी गई. सूचना पर जवान मौके पर पहुंचे और शव को देखा. इसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी कृष्णकांत पुलिस बल के साथ पहुंचे और इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
ये भी पढ़ें: रामगढ़: सिकिदिरी घाटी में ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम
बताया जाता है कि रमन सिंह बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले थे. हाल ही में वे सेवानिवृत्त हुए थे. रमन सिंह की मृत्यु का क्या कारण है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अनि कृष्णकांत ने बताया कि मृतक की पत्नी रूकमनी देवी का बयान दर्ज किया गया है. पत्नी का कहना है कि लू लगने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि रमन सिंह की मौत की असली वजह क्या है.