ETV Bharat / state

गिरिडीह में नाबालिग लड़की और युवक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - आत्महत्या या हत्या

गिरिडीह में एक नाबालिग लड़की और युवक का शव पेड़ से झूलता मिला है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची है और आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

Dead body of minor girl
गिरिडीह में नाबालिग युवती व युवक का मिला शव
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 9:19 PM IST

गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की और एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला है. यह घटना मोहनपुर जंगल के समीप स्थित कचरा फैक्ट्री के पीछे की है. स्थानीय लोगों ने शव को गुरुवार के दोपहर देखा. इसकी तत्काल सूचना सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को दी. इसके बाद सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे मौके पर पहुंचे. दोनों शव को पेड़ से उतारा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हत्या या आत्महत्या और प्रेम प्रसंग की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःजलांधर को गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए भागे तीन अपराधी, SDPO के नेतृत्व में चल रहा है सर्च ऑपरेशन

नाबालिक लड़की की पहचान बेंगाबाद थाना के ही एक गांव के रहने वाली के रूप में की गई है. वहीं युवक छाताबाद के रहने वाले जोतिस पासी के रूप में की गई है. लड़की के पिता ने बताया कि बेटी बुधवार की शाम से लापता थी. उन्होंने कहा कि शक के आधार पर रात में जोतिस के घर खोजबीन के लिए पहुंचे तो उनके परिजन ने कहा कि लड़की को ले जाने की बात स्वीकार किया. गुरुवार की सुबह 9 बजे इस घटना की सूचना बेंगाबाद थाने की पुलिस को दी. इस बीच दोपहर में बेटी और युवक की मौत की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि लड़की 8वीं कक्षा में पढ़ती थी.

हालांकि, युवक के परिजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जोतिस और लड़की की पहले हत्या की गई. इसके बाद दोनों शव को पेड़ पर टांग दिया है, ताकि लोग आत्महत्या समझें. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि घटना दुखद है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक ही दुप्पटे से दोनों का शव टंगा मिला है. जमीन से लगभग ढाई फीट ऊंचाई पर दोनों का पाव है और जिस डाली पर फंदा बनाया गया है उसकी ऊंचाई 9 फीट है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 24, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.