गिरीडीहः जिला के तिसरी थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ जंगल में एक अज्ञात युवक का जला हुआ शव पाया गया है(dead body of an unknown youth found in giridih ). शव अर्धनग्न अवस्था में एक गड्ढे से बरामद किया गया है. तिसरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. शव को देखने से ऐसा लगता है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है. इधर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुटरीबाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव गांव के समीप एक जंगल से उसके ही शर्ट के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया गया है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जला शव बरामदः तिसरी थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ जंगल में जला हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव किसी युवक का प्रतीत होता है. जिसे जलाने के बाद जंगल में स्थित एक गड्ढे में डाल दिया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि बदमाशों द्वारा हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से जलाकर जंगल में फेंका गया है. शव को देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना तीन-चार दिन पहले की है. शुक्रवार को जंगल की ओर से गुजर रहे चरवाहे को दुर्गंध लगी तब जाकर देखने पर गड्ढे में जला हुआ शव मिला. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों द्वारा शव को पहचानने का प्रयास किया गया मगर शिनाख्त नहीं हो पाई.