गिरिडीहः जिला की गांडेय थाना पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक शातिर को फ्रॉड करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दर्जनों मोबाइल फोन समेत कई सिमकार्ड बरामद किये हैं. सदर एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढे़ं- Crime News Palamu: आईफोन और महंगे गिफ्ट के नाम पर महिला से डेढ़ लाख रुपए की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ जिला की गांडेय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने दर्जनाधिक मोबाइल एवं सिमकार्ड के साथ एक शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी गांडेय थाना क्षेत्र के भंडरकुंडा का रहने वाला मो शफीक अंसारी है. अपराधी की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सोनाजोरी गांव के बगल पहाड़ी के समीप से की गई है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 14 मोबाइल बरामद किया गया है. जिनमें से 8 आई फोन और अलग अलग कंपनियों से 6 स्मार्ट फोन शामिल हैं. इसके अलावा मौके पर से कई सिमकार्ड बरामद किया गया है. गुरुवार की शाम पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के बाद पकड़े गए अपराधी को जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. बताया कि सूचना मिली थी गांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी पहाड़ी के समीप कुछ शातिर बैठ कर साइबर फ्रॉड कर रहे हैं. सूचना के बाद उनके द्वारा फौरन गांडेय थाना प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. बताया कि मौके पर तीन साइबर अपराधी बैठकर फ्रॉड कर रहे थे. पुलिस को अपराधी मौके पर भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा खदेड़ कर एक साइबर अपराधी को पकड़ा गया. जबकि दो शातिर फरार होने में कामयाब हो गए. बताया गया कि इस मामले में गांडेय थाना में कांड संख्या 62/2023 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं फरार अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी काफी शातिर है. पुलिस टीम जब्त मोबाइल का डाटा खंगालने में जुटी हुई है और इनके द्वारा किये गए फ्रॉड का आंकड़ा निकाल रही है. अपराधकर्मी अलग अलग हथकंडे अपना कर लोगों को अपने झांसे में लेते हैं और उनकी गाढ़ी कमाई को पलक झपकते ही उनके अकाउंट से फ्रॉड कर टपा देते हैं. पकड़े गए अपराधी से पुलिस को अन्य शातिरों के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस टीम इस गोरखधंधे शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.