ETV Bharat / state

थानेदार की बॉलिंग पर सीओ ने लगाए छक्के, अनाउंसर की भी भूमिका में नजर आए सीओ - बगोदर में बुधवार को टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

गिरिडीह के बगोदर में बुधवार को टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन बगोदर थाना सीओ आशुतोष कुमार ओझा और थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर दोनों ने क्रिकेट मैदान पर दो-दो हाथ भी आजमाए.

टूर्नामेंट का आगाज
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:01 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के अटका स्थित पड़ाव मैदान में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -5 का बुधवार को आगाज हुआ. इसका उद्घाटन बगोदर के सीओ आशुतोष कुमार ओझा और थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने किया.

देखें पूरी खबर

सीओ और थानेदार क्रिकेटर के रूप में आए नजर

उद्घाटन के पश्चात सीओ और थानेदार क्रिकेटर के रूप में नजर आऐ. थाना प्रभारी के बॉलिंग में सीओ ने छक्का जड़ दिया वहीं, सीओ के बॉलिंग में थानेदार ने भी बल्ले चलाया. मौके पर सीओ अनाउंसर की भी भूमिका में नजर आऐ. मौके पर अधिकारियों ने खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की.

यह भी पढ़ें- 19 अक्टूबर से रांची में फिर चढ़ेगा क्रिकेट फीवर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच

खरना बना विजेता

बुधवार से शुरू हुए टी- 10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -5 के उद्घाटन मुकाबले में विष्णुगढ़ के खरना और बगोदर के मुंडरो टीम के बीच हुआ. इसमें 30 रनों से खरना की टीम ने मैच को जीत लिया. निर्धारित दस ओवर में खरना की टीम ने 95 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में खेलने उतरी मुंडरो की टीम ने 65 रन में सिमट कर रह गयी. टूर्नामेंट में कुल 18 टीम ने भाग लिया है. इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 9 हजार और उप विजेता टीम को 6 हजार और शील्ड दिया जाएगा.

बगोदर, गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के अटका स्थित पड़ाव मैदान में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -5 का बुधवार को आगाज हुआ. इसका उद्घाटन बगोदर के सीओ आशुतोष कुमार ओझा और थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने किया.

देखें पूरी खबर

सीओ और थानेदार क्रिकेटर के रूप में आए नजर

उद्घाटन के पश्चात सीओ और थानेदार क्रिकेटर के रूप में नजर आऐ. थाना प्रभारी के बॉलिंग में सीओ ने छक्का जड़ दिया वहीं, सीओ के बॉलिंग में थानेदार ने भी बल्ले चलाया. मौके पर सीओ अनाउंसर की भी भूमिका में नजर आऐ. मौके पर अधिकारियों ने खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की.

यह भी पढ़ें- 19 अक्टूबर से रांची में फिर चढ़ेगा क्रिकेट फीवर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच

खरना बना विजेता

बुधवार से शुरू हुए टी- 10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -5 के उद्घाटन मुकाबले में विष्णुगढ़ के खरना और बगोदर के मुंडरो टीम के बीच हुआ. इसमें 30 रनों से खरना की टीम ने मैच को जीत लिया. निर्धारित दस ओवर में खरना की टीम ने 95 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में खेलने उतरी मुंडरो की टीम ने 65 रन में सिमट कर रह गयी. टूर्नामेंट में कुल 18 टीम ने भाग लिया है. इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 9 हजार और उप विजेता टीम को 6 हजार और शील्ड दिया जाएगा.

Intro:सीओ और थानेदार क्रिकेटर के रूप में आऐ नजर, थानेदार की बॉलिंग पर सीओ ने लगाए छक्के

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के अटका स्थित पड़ाव मैदान में टी- 10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -5 का आगाज बुधवार को हुआ. इसका उद्घाटन बगोदर के सीओ आशुतोष कुमार ओझा एवं थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन के पश्चात सीओ और थानेदार क्रिकेटर के रूप में नजर आऐ. थाना प्रभारी के बॉलिंग में सीओ ने छक्का जड़ दिया वहीं सीओ के बॉलिंग में थानेदार ने भी बल्ले चलाया. मौके पर सीओ एलांउसर की भी भूमिका में नजर आऐ. मौके पर अधिकारियों ने खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की.


खरना बना विजेता

टी- 10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -5 में उद्घाटन मुकाबला बिष्णुगढ़ के खरना एवं बगोदर के मुंडरो टीम के बीच हुआ. इसमें 30 रनों से खरना की टीम ने मैच को जीत लिया. निर्धारित दस ओवर में खरना की टीम ने 95 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में खेलने उतरी मुंडरो की टीम ने 65 रन में सिमट कर रह गया. टूर्नामेंट में कुए 18 टीम भाग लिया है. विजेता टीम को 9 हजार एवं उप विजेता टीम को 6 हजार और शील्ड दिए जाएंगे.


Conclusion:थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.