ETV Bharat / state

विरोध करने पर कोयला चोरों ने गार्ड को पीटा, दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम - झारखंड न्यूज

गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. माइंस से कोयला चोरी करने पर मना किए जाने पर चोरों ने एक गार्ड की पिटाई कर दी. दूसरी तरफ निमियाघाट पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा है.

coal-thief-fatally-attacked-guard-posted-in-giridih
अस्पताल में पीड़ित से पूछताछ करते अधिकारी और पुलिस
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:09 PM IST

गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में चोरों ने दिनदहाड़े एक गार्ड की पिटाई कर दी. जिस गार्ड की पिटाई की गई है उसका नाम दशरथ प्रसाद यादव है. पिटाई से दशरथ के सिर पर चोट आयी है. दशरथ का इलाज सीसीएल के लंकास्टर अस्पताल बनियाडीह में किया गया है. इस मामले को लेकर सीसीएल प्रबंधन द्वारा थाना को लिखित शिकायत की गई है. दशरथ गृह रक्षा वाहिनी का जवान है जिसकी ड्यूटी सीसीएल के कबरीबाद माइंस में है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में जिला टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे चार ट्रैक्टर के साथ पत्थर और कोयला जब्त

ऐसे हुई घटना: बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर दशरथ ड्यूटी पर था इसी दौरान चोरों ने धावा बोल दिया. कोयला चोरी करने आये चोरों को खदेड़ने का प्रयास दशरथ ने किया तो चोरों ने दशरथ को ही पीटना शुरू कर दिया. इस घटना में दशरथ के सिर पर चोट लगी. घायल गार्ड का इलाज चिकित्सक डॉ परिमल सिन्हा ने किया है. परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी करवायी जायेगी.

कोयला लदा ट्रक पकड़ाया: अवैध कोयला के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा है. इस ट्रक को निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार द्वारा पकड़ा गया है. ट्रक बोकारो जिले के पेकनारायणपुर की तरफ से आ रही थी इस बीच नगलो के पास ट्रक को पकड़ा गया. इस मामले की जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी है. बताया कि थाना प्रभारी को यह सूचना मिल रही थी कि पेकनारायणपुर की तरफ से एक ट्रक आ रही है जिसपर अवैध कोयला लदा हुआ है. इस सूचना पर कार्रवाई की गई और नगलो के पास ट्रक को पकड़ लिया गया.

गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में चोरों ने दिनदहाड़े एक गार्ड की पिटाई कर दी. जिस गार्ड की पिटाई की गई है उसका नाम दशरथ प्रसाद यादव है. पिटाई से दशरथ के सिर पर चोट आयी है. दशरथ का इलाज सीसीएल के लंकास्टर अस्पताल बनियाडीह में किया गया है. इस मामले को लेकर सीसीएल प्रबंधन द्वारा थाना को लिखित शिकायत की गई है. दशरथ गृह रक्षा वाहिनी का जवान है जिसकी ड्यूटी सीसीएल के कबरीबाद माइंस में है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में जिला टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे चार ट्रैक्टर के साथ पत्थर और कोयला जब्त

ऐसे हुई घटना: बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर दशरथ ड्यूटी पर था इसी दौरान चोरों ने धावा बोल दिया. कोयला चोरी करने आये चोरों को खदेड़ने का प्रयास दशरथ ने किया तो चोरों ने दशरथ को ही पीटना शुरू कर दिया. इस घटना में दशरथ के सिर पर चोट लगी. घायल गार्ड का इलाज चिकित्सक डॉ परिमल सिन्हा ने किया है. परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी करवायी जायेगी.

कोयला लदा ट्रक पकड़ाया: अवैध कोयला के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा है. इस ट्रक को निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार द्वारा पकड़ा गया है. ट्रक बोकारो जिले के पेकनारायणपुर की तरफ से आ रही थी इस बीच नगलो के पास ट्रक को पकड़ा गया. इस मामले की जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी है. बताया कि थाना प्रभारी को यह सूचना मिल रही थी कि पेकनारायणपुर की तरफ से एक ट्रक आ रही है जिसपर अवैध कोयला लदा हुआ है. इस सूचना पर कार्रवाई की गई और नगलो के पास ट्रक को पकड़ लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.