ETV Bharat / state

कबरीबाद माइंस से कोयला चोरी, निरीक्षण करने टीम पहुंची तो भागे चोर - Kabribad Mines Inspection

गिरिडीह में बेधड़क कोयला चोरी की जा रही है. इसका एक बार फिर खुलासा हुआ है. पुलिस प्रशासन की टीम सोमवार रात माइंस का निरीक्षण करने कबरीबाद पहुंची तो चोर भाग निकले.

Coal theft from Giridih Kabribad mines
कबरीबाद माइंस से कोयला चोरी
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 12:03 PM IST

गिरिडीहः पर्यावरण मंजूरी के अभाव में गिरिडीह कोलियरी से 31 दिसंबर से उत्पादन बंद है. इससे पहले तीन वर्षों पहले कबरीबाद माइंस भी बंद हो गई थी, जो अब तक शुरू नहीं हो पाई है. इसका लाभ चोरों को हो रहा है. यहां से बाइक-साइकिल और बैलगाड़ी से कोयला चोरी कर ले जाया जा रहा है. सोमवार रात को एक बार फिर इसका खुलासा हुआ, जब रात में निरीक्षण की भनक पर कबरीबाद माइंस के अगल-बगल से बाइक पर कोयला लादकर जा रहे लोग भाग निकले.

ये भी पढ़ें-गोंदलपुरा कोल ब्लॉक आवंटन को ग्रामीणों ने नहीं दी स्वीकृति, विरोध के कारण बलोदर गांव में आमसभा स्थगित, गोंदलपुरा में बैठक की तैयारी

बता दें कि कोयला चोरी की सूचना पर सोमवार रात 11 बजे एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह दलबल के साथ पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल पर कोयला खनन किया जाता मिला. टीम ने कोयला लदी एक बाइक जब्त कर ली है. कबरीबाद के समीप कौन लोग अवैध माइंस चलवा रहे हैं उसकी तलाश की जा रही है. एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. दूसरी तरफ जमुआ, बेंगाबाद पुलिस द्वारा भी कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया.

देखें पूरी खबर

यह डंप हो रहा कोयला

यहां बता दें कि गिरिडीह से चोरी किए गए कोयले को बिहार तक ले जाया जाता है. गिरिडीह से सटे जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के बेला में कोयला डंप किया जाता है उसके बाद कोयले को मंडियों में भेजा जाता है. इसके अलावा डुमरी प्रखंड से सटे बोकारो जिले के जंगल में भी अवैध रूप से कोयला डंप किया जा रहा है.

गिरिडीहः पर्यावरण मंजूरी के अभाव में गिरिडीह कोलियरी से 31 दिसंबर से उत्पादन बंद है. इससे पहले तीन वर्षों पहले कबरीबाद माइंस भी बंद हो गई थी, जो अब तक शुरू नहीं हो पाई है. इसका लाभ चोरों को हो रहा है. यहां से बाइक-साइकिल और बैलगाड़ी से कोयला चोरी कर ले जाया जा रहा है. सोमवार रात को एक बार फिर इसका खुलासा हुआ, जब रात में निरीक्षण की भनक पर कबरीबाद माइंस के अगल-बगल से बाइक पर कोयला लादकर जा रहे लोग भाग निकले.

ये भी पढ़ें-गोंदलपुरा कोल ब्लॉक आवंटन को ग्रामीणों ने नहीं दी स्वीकृति, विरोध के कारण बलोदर गांव में आमसभा स्थगित, गोंदलपुरा में बैठक की तैयारी

बता दें कि कोयला चोरी की सूचना पर सोमवार रात 11 बजे एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह दलबल के साथ पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल पर कोयला खनन किया जाता मिला. टीम ने कोयला लदी एक बाइक जब्त कर ली है. कबरीबाद के समीप कौन लोग अवैध माइंस चलवा रहे हैं उसकी तलाश की जा रही है. एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. दूसरी तरफ जमुआ, बेंगाबाद पुलिस द्वारा भी कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया.

देखें पूरी खबर

यह डंप हो रहा कोयला

यहां बता दें कि गिरिडीह से चोरी किए गए कोयले को बिहार तक ले जाया जाता है. गिरिडीह से सटे जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के बेला में कोयला डंप किया जाता है उसके बाद कोयले को मंडियों में भेजा जाता है. इसके अलावा डुमरी प्रखंड से सटे बोकारो जिले के जंगल में भी अवैध रूप से कोयला डंप किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.