गिरिडीहः कोयला के अवैध खदान में गिरे बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे का शव शुक्रवार की शाम निकाला गया. शव निकालने में प्रशासन, सीसीएल प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीण और अनुभवी लोगों ने झग्गर के सहारे डूबे बालक करण के शव को गड्ढे से निकाला. इस दौरान सीसीएल के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौजूद रहे. शाम को बालक का शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया.
खंता खोदने वालों की तलाश तेजः दूसरी तरफ इस घटना के बाद कोयला का अवैध खदान ( खंता ) खोदने वालों की तलाश तेज कर दी गई है. उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो इस क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन करते रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक घटनास्थल के समीप गांव के ही एक व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसकी तलाश में पुलिस के साथ-साथ सीसीएल का सुरक्षा विभाग जुटा है.
क्या है पूरा मामलाः यहां बता दें कि पचम्बा थाना इलाके के पेसराबहियार गांव के चार बालक भदुआ पहाड़ी इलाके में बैर तोड़ने गए थे. इसी दौरान करण भुईयां नामक बालक कोयला के अवैध खदान में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद बालक का शव खदान से निकाला गया. बताया जाता है कि मृतक बच्चे के पिता का पूर्व में ही निधन जो चुका है. मां काफी गरीब है और दिहाड़ी मजदूरी करती हैं.
ये भी पढ़ें-
कोयला के अवैध खदान में गिरा बालक, गड्ढे से बालक को निकालने में जुटा प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन
गिरिडीह में कोयला के अवैध खदान में गिरा बालक, रेस्क्यू के लिए पहुंची पुलिस