गिरिडीह: पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार हो रही है. इस बार भी मवेशियों को क्रूरता से ले जा रहे दो कंटेंनर को पकड़ा गया है. इन कंटेंनर के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कंटेंनर में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जाने की सूचना जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली थी. इस सूचना के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार के साथ इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह दलबल के साथ वाहन की जांच करने लगे.
इस बीच पुलिस को देखकर एक पिकअप वाहन भागने लगा. थोड़ी दूर में डिवाइडर से उक्त वाहन टकराकर पलट गया. इस घटना में वाहन पर लादे गए 16 मवेशियों में से आठ ने दम तोड़ दिया. बाकी मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इसी दौरान पुलिस की टीम ने सड़क पर आवागमन अवरुद्ध करते हुए मवेशियों से लदे दो कंटेंनर को पकड़ा. एक केंटेनर में 43 मवेशियों को लदे मिले तो दूसरे में 50 मवेशी. जिस कन्टेनर में 43 मवेशी थे उनमें से 24 मवेशी मर चुके थे.
हाथ पैर बांध कर ले जाए जा रहे थे मवेशी: कन्टेनर के अंदर जब पुलिस की टीम दाखिल हुई तो मवेशियों की स्थिति को देखकर दंग रह गई. सभी मवेशियों का चारों पैर बांध कर रखा गया था. बताया जाता हैं कि इसी वजह से 24 मवेशी की मौत हुई थी. बताया जाता है कि सभी मवेशियों को कोलकाता ले जाया जा रहा था.
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी हैं. इस बार भी पशुओं को दूसरे प्रदेश ले जाया जा रहा था. समय रहते कार्रवाई हुई और पशुओं को मुक्त कराते हुए मधुबन गौशाला भेजा गया. जिन मवेशियों की मौत हुई है सभी का पोस्टमार्टम करवाते हुए अंतिम क्रिया की गई हैं.
ये भी पढ़ें-
Animal Smuggling in Latehar: पशुओं को ले जा रहे तीन तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा, 150 पशु बरामद
Crime News Giridih: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में 50 मवेशी मुक्त, 10 अपराधी गिरफ्तार