ETV Bharat / state

कोविड संक्रमितों के लिए अस्पताल में नहीं है उचित व्यवस्था, फंड का सदुपयोग करे राज्य सरकार: भाजपा - गिरिडीह में भाजपा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला

गिरिडीह में भाजपा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. भाजपा का आरोप है कि राज्य में कोविड संक्रमितों का सही से इलाज नहीं हो रहा है, साथ ही कोरोना महामारी से मुक्ति के नाम पर हो रहे खर्च में भी गड़बड़ी की जा रही है.

गिरिडीह में भाजपा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
BJP attacked Hemant government In Giridih
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:45 PM IST

गिरिडीह: झारखंड सरकार पर भाजपा लगातार हमला बोल रही है. इस बार गिरिडीह में भाजपा ने हेमंत सरकार को फेल बताया है. भाजपा का कहना है कि राज्य में कोविड संक्रमितों का सही से इलाज नहीं हो रहा है. भाजपा नेताओं ने कोरोना महामारी से मुक्ति के नाम पर हो रहे खर्च में भी गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है.

कोरोना संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था

गिरिडीह में भाजपा नेताओं ने राज्य की हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोला है. पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गांडे के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है. इससे देश के लाखों लोग पीड़ित हैं. गिरिडीह में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमितों का सही से इलाज नहीं हो रहा है. मरीजों के पीछे राज्य सरकार जो रकम खर्च कर रही है, उसका सही उपयोग नहीं हो रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि कोविड की जंग को हम जीत सकें. इस दौरान अन्य नेताओं ने कहा कि पंचायत और प्रखंड स्तर पर सेंटर बनाकर कोरोना संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-सुशांत आत्महत्या मामले को सुलझाने में बिहार पुलिस सक्षम : डीजीपी

स्वास्थ्य व्यव्यस्था पर उठाया सवाल

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह इंटक जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा और छोटन की असमय निधन पर शोक जताया गया. भाजपा नेता चुन्नुकांत ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. नरेंद्र की मौत के पीछे भी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था जिम्मेवार है. अस्पताल का चक्कर काटते-काटते इलाज के अभाव में नरेंद्र कुमार सिन्हा की मौत हो जाती है, जबकि वर्तमान में राज्य की सरकार का अहम हिस्सा कांग्रेस भी है. इस प्रेसवार्ता में नुनूलाल मरांडी, सुमित कुमार, नवीन सिन्हा और सुरेंद्र बर्मन मुख्य रूप से मौजूद थे.

गिरिडीह: झारखंड सरकार पर भाजपा लगातार हमला बोल रही है. इस बार गिरिडीह में भाजपा ने हेमंत सरकार को फेल बताया है. भाजपा का कहना है कि राज्य में कोविड संक्रमितों का सही से इलाज नहीं हो रहा है. भाजपा नेताओं ने कोरोना महामारी से मुक्ति के नाम पर हो रहे खर्च में भी गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है.

कोरोना संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था

गिरिडीह में भाजपा नेताओं ने राज्य की हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोला है. पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गांडे के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है. इससे देश के लाखों लोग पीड़ित हैं. गिरिडीह में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमितों का सही से इलाज नहीं हो रहा है. मरीजों के पीछे राज्य सरकार जो रकम खर्च कर रही है, उसका सही उपयोग नहीं हो रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि कोविड की जंग को हम जीत सकें. इस दौरान अन्य नेताओं ने कहा कि पंचायत और प्रखंड स्तर पर सेंटर बनाकर कोरोना संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-सुशांत आत्महत्या मामले को सुलझाने में बिहार पुलिस सक्षम : डीजीपी

स्वास्थ्य व्यव्यस्था पर उठाया सवाल

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह इंटक जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा और छोटन की असमय निधन पर शोक जताया गया. भाजपा नेता चुन्नुकांत ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. नरेंद्र की मौत के पीछे भी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था जिम्मेवार है. अस्पताल का चक्कर काटते-काटते इलाज के अभाव में नरेंद्र कुमार सिन्हा की मौत हो जाती है, जबकि वर्तमान में राज्य की सरकार का अहम हिस्सा कांग्रेस भी है. इस प्रेसवार्ता में नुनूलाल मरांडी, सुमित कुमार, नवीन सिन्हा और सुरेंद्र बर्मन मुख्य रूप से मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.