(गांडेय) गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महतोडीह में सोमवार देर रात को सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई. यहां असामाजिक तत्वों ने एक धर्म के लोगों से जुड़े मैदान की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसमें लगे गेट को भी उखगड़ दिया. लोगों को अगले दिन इसका पता चला. घटना से संबंधित धर्मावलंबियों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-सुकुरहुटू गांव के लोग पेश कर रहे सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, लॉकडाउन में फंसे एजाज की कर रहे मदद
ये है मामला
महतोडीह में धर्म विशेष से जुड़े लोगों का मैदान है. मंगलवार को लोगों ने देखा की मैदान की बाउंड्री क्षतिग्रस्त कर दी गई है और गेट भी उखाड़ दिया गय है. इस पर लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया. इस दौरान प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. पुलिस अफसरों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.
पुलिस को दी गई शिकायत
ग्रामीणों ने इस आशय का आवेदन थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की नीयत से असामाजिक तत्वों ने यह हरकत की है. ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोका जा सके.