ETV Bharat / state

गिरिडीहः महतोडीह में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, धर्म विशेष से जुड़े मैदान की बाउंड्री में लगे गेट को उखाड़ा - बेंगाबाद थाना

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महतोडीह में सोमवार देर रात सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई. असामाजिक तत्वों ने यहां धर्म विशेष से जुड़े एक मैदान की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसमें लगे गेट को भी उखाड़ दिया. लोगों को अगले दिन मामले का पता चला. इससे आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Attempt to disturb communal harmony in Mahtodih
महतोडीह में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:19 AM IST

(गांडेय) गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महतोडीह में सोमवार देर रात को सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई. यहां असामाजिक तत्वों ने एक धर्म के लोगों से जुड़े मैदान की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसमें लगे गेट को भी उखगड़ दिया. लोगों को अगले दिन इसका पता चला. घटना से संबंधित धर्मावलंबियों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-सुकुरहुटू गांव के लोग पेश कर रहे सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, लॉकडाउन में फंसे एजाज की कर रहे मदद

ये है मामला

महतोडीह में धर्म विशेष से जुड़े लोगों का मैदान है. मंगलवार को लोगों ने देखा की मैदान की बाउंड्री क्षतिग्रस्त कर दी गई है और गेट भी उखाड़ दिया गय है. इस पर लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया. इस दौरान प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. पुलिस अफसरों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

पुलिस को दी गई शिकायत

ग्रामीणों ने इस आशय का आवेदन थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की नीयत से असामाजिक तत्वों ने यह हरकत की है. ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोका जा सके.

(गांडेय) गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महतोडीह में सोमवार देर रात को सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई. यहां असामाजिक तत्वों ने एक धर्म के लोगों से जुड़े मैदान की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसमें लगे गेट को भी उखगड़ दिया. लोगों को अगले दिन इसका पता चला. घटना से संबंधित धर्मावलंबियों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-सुकुरहुटू गांव के लोग पेश कर रहे सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, लॉकडाउन में फंसे एजाज की कर रहे मदद

ये है मामला

महतोडीह में धर्म विशेष से जुड़े लोगों का मैदान है. मंगलवार को लोगों ने देखा की मैदान की बाउंड्री क्षतिग्रस्त कर दी गई है और गेट भी उखाड़ दिया गय है. इस पर लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया. इस दौरान प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. पुलिस अफसरों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

पुलिस को दी गई शिकायत

ग्रामीणों ने इस आशय का आवेदन थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की नीयत से असामाजिक तत्वों ने यह हरकत की है. ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.