ETV Bharat / state

एग्जिट पोल पर अर्जुन मुंडा का बयान, कहा- ईवीएम के अंदर झांकने की उनकी आदत नहीं - jharkhand news

Arjun Munda on exit poll. पांच राज्यों में चुनाव के बाद जीत-हार का आंकलन किया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि इंतजार करो और देखो. वे जैन धर्म के एक कार्यक्रम में भाग लेने गिरिडीह पहुंचे थे.

Arjun Munda in Giridih
Arjun Munda in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 2:00 PM IST

नंदप्रभा तीर्थ का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में अर्जुन मुंडा

गिरिडीह: भगवान महावीर की कैवल्य ज्ञान स्थली ऋजुबालिका में नवनिर्मित नंदप्रभा तीर्थ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सह दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आठ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पहुंचे. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि पेटियों के अंदर झांकने वाले ही बता सकते हैं कि रिजल्ट क्या होगा. उन्हें ईवीएम में झांकने की आदत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर भरोसा है. जिन्होंने वोट दिया है उन पर विश्वास है. देश की जनता देश के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाए यही हम सबों का प्रयास है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं, ये वो ही जानें. इससे पहले दोनों नेताओं ने जैनाचार्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

भव्य तरीके से सजाया गया नव प्रभात तीर्थ: यहां बता दें कि बराकर नदी के तट पर नवनिर्मित भव्य नंदप्रभा तीर्थ का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है. जैनाचार्य मुक्तिप्रभ सुरेश्वर जी महाराज और साधनारत साधु संतों के सानिध्य में 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सभी विधि पूर्ण कर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. यह कार्यक्रम बहुत ही तरीके से आयोजित किया जा रहा है. बराकर नदी के तट पर स्थित नव प्रभात तीर्थ को भव्य तरीके से सजाया गया है. देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु पहुंचे हैं. पुलिस की ओर से यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बढ़ती गतिविधियां पर कांग्रेस का बयान, ईडी और सीबीआई को एक्टिवेट करने आते हैं बीजेपी नेता

यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय मंत्री का दावा, कहा- पांच राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी बीजेपी

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को झारखंड बीजेपी ने बताया उत्साहजनक, कांग्रेस ने कहा- पांचों राज्य में बनेगी सरकार

नंदप्रभा तीर्थ का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में अर्जुन मुंडा

गिरिडीह: भगवान महावीर की कैवल्य ज्ञान स्थली ऋजुबालिका में नवनिर्मित नंदप्रभा तीर्थ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सह दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आठ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पहुंचे. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि पेटियों के अंदर झांकने वाले ही बता सकते हैं कि रिजल्ट क्या होगा. उन्हें ईवीएम में झांकने की आदत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर भरोसा है. जिन्होंने वोट दिया है उन पर विश्वास है. देश की जनता देश के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाए यही हम सबों का प्रयास है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं, ये वो ही जानें. इससे पहले दोनों नेताओं ने जैनाचार्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

भव्य तरीके से सजाया गया नव प्रभात तीर्थ: यहां बता दें कि बराकर नदी के तट पर नवनिर्मित भव्य नंदप्रभा तीर्थ का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है. जैनाचार्य मुक्तिप्रभ सुरेश्वर जी महाराज और साधनारत साधु संतों के सानिध्य में 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सभी विधि पूर्ण कर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. यह कार्यक्रम बहुत ही तरीके से आयोजित किया जा रहा है. बराकर नदी के तट पर स्थित नव प्रभात तीर्थ को भव्य तरीके से सजाया गया है. देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु पहुंचे हैं. पुलिस की ओर से यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बढ़ती गतिविधियां पर कांग्रेस का बयान, ईडी और सीबीआई को एक्टिवेट करने आते हैं बीजेपी नेता

यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय मंत्री का दावा, कहा- पांच राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी बीजेपी

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को झारखंड बीजेपी ने बताया उत्साहजनक, कांग्रेस ने कहा- पांचों राज्य में बनेगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.