अखिल भारतीय किसान महासभा ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर उठाया सवाल, कहा-सरकार कर रही है नौटंकी - Sarkar Aapke Dwar program
अखिल भारतीय किसान महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने हेमंत सरकार के सरकार आप के द्वार कार्यक्रम को नौटंकी कहा है. उन्होंने कहा कि जनता अपना अवेदन देती तो है लेकिन कार्रवाई को नाम पर कुछ नहीं होता है.
Published : Dec 15, 2023, 11:51 AM IST
गिरिडीह: जिले के बगोदर के बेको पश्चिमी पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़ उमड़ी. भारतीय किसान महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूरन महतो ने खुले मंच से कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम महज एक नौटंकी है. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि पिछले साल भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए थे मगर फरियादियों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
भारतीय किसान महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूरन महतो ने कहा कि जनता इस कार्यक्रम में आती है लेकिन जनता की दी जाने वाली फरियाद पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने अपने संबोधन में खुले मंच से कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम महज एक नौटंकी है. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि पिछले साल भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए थे मगर फरियादियों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अबुआ आवास हो या अन्य योजनाएं, बगैर रिश्वत के लाभुकों को क्या योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया मुनेजा खातून ने कहा कि कैंप में फरियाद करने वाले लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा. सरकार की तरफ से जो भी योजना गरीबों के दी जा रही है उसका लाभ गरीबों के मिले इसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है. दाखिल खारिज के लिए अनेकों पट्टा जमा हुआ है मगर एक का भी काम नहीं हुआ है, इसे लेकर भी कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ आवेदन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
पूर्व की सरकारों ने 20 सालों तक राज्य का शोषण किया और कमजोर बनाया: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन