गिरिडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन कि अपील की थी, जिसका असर बगोदर के तुकतुको गांव में दिख रहा रहा है. गांव में पूरी तरह से लोग इसका पालन कर रहे हैं.
तुकतुको गांव के कुम्हराबांध टोला के ग्रामीणों ने मेन रोड़ पर नो एंट्री का बोर्ड लगाकर रोड़ को ब्लॉक कर दिया है. इसके माध्यम से गांव में बाहरी और अपरिचित लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी के अपील पर यह पहल की गई है. उन्होंने बताया कि गांव को इस महामारी से दूर रखने का यह एक छोटा प्रयास जरूर है, लेकिन ग्रामीणों को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसका सार्थक परिणाम मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सड़क पर उतरे SP, दी कड़ी चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना वायरस से यहां के लोग डर नहीं रहे हैं, बल्कि इसके नियंत्रण के लिए जो कारगर कदम उठा रहे हैं, गांव के लोग इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.