ETV Bharat / state

गिरिडीह से शुरू होगा 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन - Giridih News

अमलोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए एक बार फिर से झारखंड की हेमंत सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम आरम्भ कर रही है. यह कार्यक्रम दो चरणों में 12 से 22 अक्टूबर और 1 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह से की जा रही है.

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 4:47 PM IST

गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 12 अक्टूबर से यह अभियान शुरू होगा जो 22 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं, अभियान का दूसरा चरण 1 नवंबर से प्रारम्भ होकर 14 नवंबर तक चलना है. आमलोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए इस योजना की शुरुआत गिरिडीह झंडा मैदान से होगा. इस कार्यक्रम को लेकर जिला में पूरी तैयारी की गई है. मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने अन्य अधिकारियों संग किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ मुख्य अतिथि और अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं लाभुकों के सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: 12 अक्टूबर से 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' पार्ट टू, गिरिडीह से होगी शुरुआत

हजार करोड़ से अधिक योजना का लोकार्पण-शिलान्यास: गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर, उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिले. इसे लेकर इस अभियान को आरम्भ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुरुआत के दौरान हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त ने दिए निर्देश: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 20 स्टाल लगाए जाएंगे. इसे लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय में स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे वंचित लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. उन्होंने कहा कि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ अवश्य मिले. साथ ही पंचायत स्तरीय शिविरों में आने वाले लाभुकों के शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा.लाभुकों के मिलेंगे ये लाभ: उपायुक्त ने कहा कि शिविर के माध्यम से धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण, भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, ई-श्रम और प्रवासी मजदूरों और परिवारों का श्रम पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड सूची से नाम हटवाने की अपील, धान अधिप्राप्ति, हड़िया-शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पिछले साल भी हुआ था आयोजन: यहां बता दें कि हेमंत सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर वर्ष 2021 में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. उस दौरान भी प्रत्येक जिला में प्रतिदिन कम से कम चार - पांच पंचायतों में शिविर का आयोजन हुआ था.

गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 12 अक्टूबर से यह अभियान शुरू होगा जो 22 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं, अभियान का दूसरा चरण 1 नवंबर से प्रारम्भ होकर 14 नवंबर तक चलना है. आमलोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए इस योजना की शुरुआत गिरिडीह झंडा मैदान से होगा. इस कार्यक्रम को लेकर जिला में पूरी तैयारी की गई है. मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने अन्य अधिकारियों संग किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ मुख्य अतिथि और अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं लाभुकों के सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: 12 अक्टूबर से 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' पार्ट टू, गिरिडीह से होगी शुरुआत

हजार करोड़ से अधिक योजना का लोकार्पण-शिलान्यास: गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर, उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिले. इसे लेकर इस अभियान को आरम्भ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुरुआत के दौरान हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त ने दिए निर्देश: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 20 स्टाल लगाए जाएंगे. इसे लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय में स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे वंचित लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. उन्होंने कहा कि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ अवश्य मिले. साथ ही पंचायत स्तरीय शिविरों में आने वाले लाभुकों के शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा.लाभुकों के मिलेंगे ये लाभ: उपायुक्त ने कहा कि शिविर के माध्यम से धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण, भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, ई-श्रम और प्रवासी मजदूरों और परिवारों का श्रम पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड सूची से नाम हटवाने की अपील, धान अधिप्राप्ति, हड़िया-शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पिछले साल भी हुआ था आयोजन: यहां बता दें कि हेमंत सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर वर्ष 2021 में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. उस दौरान भी प्रत्येक जिला में प्रतिदिन कम से कम चार - पांच पंचायतों में शिविर का आयोजन हुआ था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.