गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 12 अक्टूबर से यह अभियान शुरू होगा जो 22 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं, अभियान का दूसरा चरण 1 नवंबर से प्रारम्भ होकर 14 नवंबर तक चलना है. आमलोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए इस योजना की शुरुआत गिरिडीह झंडा मैदान से होगा. इस कार्यक्रम को लेकर जिला में पूरी तैयारी की गई है. मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने अन्य अधिकारियों संग किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ मुख्य अतिथि और अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं लाभुकों के सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें: 12 अक्टूबर से 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' पार्ट टू, गिरिडीह से होगी शुरुआत
हजार करोड़ से अधिक योजना का लोकार्पण-शिलान्यास: गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर, उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिले. इसे लेकर इस अभियान को आरम्भ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुरुआत के दौरान हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा.
गिरिडीह से शुरू होगा 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन - Giridih News
अमलोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए एक बार फिर से झारखंड की हेमंत सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम आरम्भ कर रही है. यह कार्यक्रम दो चरणों में 12 से 22 अक्टूबर और 1 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह से की जा रही है.
![गिरिडीह से शुरू होगा 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16614819-776-16614819-1665486106201.jpg?imwidth=3840)
गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 12 अक्टूबर से यह अभियान शुरू होगा जो 22 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं, अभियान का दूसरा चरण 1 नवंबर से प्रारम्भ होकर 14 नवंबर तक चलना है. आमलोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए इस योजना की शुरुआत गिरिडीह झंडा मैदान से होगा. इस कार्यक्रम को लेकर जिला में पूरी तैयारी की गई है. मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने अन्य अधिकारियों संग किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ मुख्य अतिथि और अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं लाभुकों के सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें: 12 अक्टूबर से 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' पार्ट टू, गिरिडीह से होगी शुरुआत
हजार करोड़ से अधिक योजना का लोकार्पण-शिलान्यास: गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर, उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिले. इसे लेकर इस अभियान को आरम्भ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुरुआत के दौरान हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा.