गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम जयलाल महतो है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह के इंजीनियरिंग के छात्र की बिहार में हत्या, गांव में मातम
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह और स्थानीय मुखिया लक्ष्मण महतो घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मुखिया लक्ष्मण महतो ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद से वह तनाव में रह रहा था. बताया जाता है कि एक साल पहले 25 फरवरी 2020 को उसकी पत्नी कलवा देवी की मौत हो गई थी. ठंड के मौसम में उसकी पत्नी ने चुल्हे में खाना बनाकर सभी को खिलाया और खुद भी खाकर सो गई थी. चुल्हा का आग नहीं बुझने के कारण घर में गैस बन गया था. दूसरे दिन बेहोशी की हालत में पति- पत्नी और एक बेटा मिला था. इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई थी.