गिरिडीहः जिले के पारसनाथ महाविद्यालय इसरी बाजार और पारसनाथ इंटर कॉलेज इसरी बाजार का 35वां स्थापना दिवस समारोह कॉलेज परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य ताराचरण मिश्रा राज कुमार, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य मनोज मिश्रा, इंटर कॉलेज के प्रचार्य गौरी शंकर पंडेय ने सयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर और केक काट कर समारोह का उद्घाटन किया.
नई दिशा देने के लिए शिक्षा रुपी ज्ञान का होना जरुरी
मंत्री जगरनाथ महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बीना मानव जीवन में फैले अंधकार को दूर नहीं किया जा सकता है. शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे समाज कि स्थापना कर सकता है. समाज को नई दिशा देने के लिए शिक्षा रुपी ज्ञान का होना जरुरी है. साथ ही कहा 23 सितंबर को राज्य में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दो बच्चों को आल्टो कार देकर सम्मनित करुंगा. हेमत सरकार में पैसे की कमी के कारण अब टॉपरों को मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी, हमारी सरकार ने निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः JDU ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी
पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले होंगे सम्मानित
इसके साथ ही जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में इंटर में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्रा को तीन लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा. इसी तरह मैट्रिक में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2 लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 75 हजार रुपये देने का निर्णय लिया था, जो निर्णय कैबिनेट में भी पास हो चुका है. साथ ही कहा कि शिक्षक सिर्फ बच्चों की पढ़ाई की चिंता करें बाकि सब मेरे उपर छोड़ दें.