गिरिडीह: ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के पास की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: रेलवे में सफर के दौरान कोई दिक्कत होने पर यहां करें संपर्क, हर समस्या का होगा समाधान
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार होकर चार युवक बदडीहा से गिरिडीह की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रही एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा काफी भयानक था, जिसमें कई लोग मौके पर जमा हो गए और इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई. काफी देर तक सड़क पर लोग जमे रहे.
लोगों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने तुरंत एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और घायल को अस्पताल भेजा. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गिरिडीह में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल युवकों का इलाज चल रहा है.