गिरिडीह: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. डुमरी प्रखंड में मंगलवार को भी कोरोना के 19 मरीज पाए गए. कोरोना संक्रमितों में बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार के दो कर्मी और एनएच 2 के चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के आठ कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें बस स्टैंड इसरी बाजार के पास से एक ही परिवार के दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
डुमरी में मिले संक्रमितों का डुमरी रेफरल अस्पताल में 14 दिन पहले स्वाब सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट 28 जुलाई को आई है. प्रखंड में एक साथ 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमित मरीजों का फिर से स्वाब सैंपल लिया और जांच के लिए गिरीडीह भेजा है. जांच रिपोर्ट आने तक सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढे़ं;- कोरोना ने रोकी कारीगरों के कैंची की रफ्तार, छलका दर्द
बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी, किसी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे गिरीडीह के बदडीहा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बने आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा जाएगा.