ETV Bharat / state

गढ़वाः धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर भी अपराधियों ने व्यवसायी को मार दी गोली, अस्पताल में भर्ती

गढ़वा में अपराधियों ने शहर के मेन रोड पर रहने वाले एक व्यापारी को गोली मार दी. घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि इससे पहले आरोपियों ने व्यवसायी को धमकी दी थी.

The criminals shot the businessman in Garhawa
गढ़वा में व्यापारी को गोली मारी
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:27 AM IST

गढ़वाः जिले में अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं है. गढ़वा थाना क्षेत्र में धमकी दिए जाने की एफआईआर दर्ज कराने के बाद अपराधियों ने जिला मुख्यालय के मेन रोड पर एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मार दी. इस हमले में घायल श्री लक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक विजय सोनी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

गढ़वा मेन रोड निवासी विजय सोनी के बड़े बेटे कुणाल गौरव कांडी प्रखण्ड के लमारी पंचायत में कार्यरत हैं. आरोप है कि लमारी के मुखिया का बेटा संतोष सिंह उन पर अवैध काम करने का दबाव बना रहा था. इसको लेकर संतोष ने गौरव की पिटाई भी की. इस मामले में कुणाल ने संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से छूटने के बाद संतोष ने अपने भाई दिलीप सिंह के साथ 28 सितंबर को गढ़वा आकर सौरभ के पिता विजय सोनी की कनपटी से पिस्तौल सटाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की थी. आरोप है कि जाते-जाते उसने 48 घंटे के अंदर गोली मार देने की धमकी दी थी.

वारदात के वक्त दूध लेकर लौट रहे थे घर

विजय सोनी ने इस घटना की प्राथमिकी गढ़वा थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी को कोई फर्क नहीं पड़ा. बुधवार देर रात फिर हथियार के साथ जिला मुख्यालय के मेन रोड पर पहुंच गए और दूध लेकर घर वापस लौट रहे विजय सोनी को मनीष सीमेंट दुकान के समीप गोली मार दी. गर्दन में गोली लगने से विजय सोनी वहीं गिरकर बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. वारदात के बाद आरोपी फरार होने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-रांचीः दो अपराधियों ने गैंगवार में मारे गए सोनू इमरोज के रिश्तेदार को मारी गोली, पुलिस पहचान में जुटी

28 सितंबर को भी की थी हत्या की कोशिश

घायल विजय सोनी ने बताया कि 28 सितम्बर को भी संतोष सिंह ने उनकी हत्या करने की कोशिश की थी लेकिन गोली फंस जाने के कारण उनकी जान बच गई थी. आज फिर उनकी हत्या की कोशिश की. एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू हो गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

गढ़वाः जिले में अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं है. गढ़वा थाना क्षेत्र में धमकी दिए जाने की एफआईआर दर्ज कराने के बाद अपराधियों ने जिला मुख्यालय के मेन रोड पर एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मार दी. इस हमले में घायल श्री लक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक विजय सोनी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

गढ़वा मेन रोड निवासी विजय सोनी के बड़े बेटे कुणाल गौरव कांडी प्रखण्ड के लमारी पंचायत में कार्यरत हैं. आरोप है कि लमारी के मुखिया का बेटा संतोष सिंह उन पर अवैध काम करने का दबाव बना रहा था. इसको लेकर संतोष ने गौरव की पिटाई भी की. इस मामले में कुणाल ने संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से छूटने के बाद संतोष ने अपने भाई दिलीप सिंह के साथ 28 सितंबर को गढ़वा आकर सौरभ के पिता विजय सोनी की कनपटी से पिस्तौल सटाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की थी. आरोप है कि जाते-जाते उसने 48 घंटे के अंदर गोली मार देने की धमकी दी थी.

वारदात के वक्त दूध लेकर लौट रहे थे घर

विजय सोनी ने इस घटना की प्राथमिकी गढ़वा थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी को कोई फर्क नहीं पड़ा. बुधवार देर रात फिर हथियार के साथ जिला मुख्यालय के मेन रोड पर पहुंच गए और दूध लेकर घर वापस लौट रहे विजय सोनी को मनीष सीमेंट दुकान के समीप गोली मार दी. गर्दन में गोली लगने से विजय सोनी वहीं गिरकर बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. वारदात के बाद आरोपी फरार होने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-रांचीः दो अपराधियों ने गैंगवार में मारे गए सोनू इमरोज के रिश्तेदार को मारी गोली, पुलिस पहचान में जुटी

28 सितंबर को भी की थी हत्या की कोशिश

घायल विजय सोनी ने बताया कि 28 सितम्बर को भी संतोष सिंह ने उनकी हत्या करने की कोशिश की थी लेकिन गोली फंस जाने के कारण उनकी जान बच गई थी. आज फिर उनकी हत्या की कोशिश की. एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू हो गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.