रामगढ़ः रामगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 रांची पटना मुख्य मार्ग स्थित चुट्टूपालू घाटी में कच्चा पेट्रोल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटते ही कच्चा पेट्रोल सड़क पर बहने लगा. हालांकि, सूचना मिलने के बाद आनन फानन में जिला प्रशासन की टीम पहुंची और सड़क को वन-वे किया गया. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार पानी का छिड़काव करती रही है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो.
यह भी पढ़ेंःरांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, चार की हालत गंभीर
रामगढ़ घाटी में जैसे ही प्रवेश करते हैं, वैसे ही चट्टानों और पत्थरों पर मौत की घाटी का स्लोगन लिखा दिखता है. लेकिन मौत की घाटी को रोकने के लिए एनएचएआई की ओर से अब तक ठोस पहल नहीं की गई है. बुधवार की शाम घाटी के बीचोबीच अनियंत्रित होकर कच्चा पेट्रोल लेकर जा रहा टैंकर पलट गया और तेल सड़क पर बहने लगा. घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क को वन-वे किया.
टैंकर ओडिशा के अंगुल जिले से कोडरमा जा रहा था. टैंकर के उप चालक ने बताया कि घाटी में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. टैंकर पलटने के बाद सड़क पर कच्चा पेट्रोल बहने लगा. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है. पुलिस पदाधिकारी भावेश झा ने बताया कि सड़क को वन-वे कराया गया. इसके बाद सड़क से टैंकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. शीघ्र ही टैंकर हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा.