ETV Bharat / state

गढ़वा में मां को जलाकर हंसता रहा कलियुगी बेटा, अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में हुई मौत - गढ़वा

कलियुगी बेटे ने अपनी मां को जला डाला. जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गई. बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

मां ने बेटे को मार डाला
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Feb 26, 2019, 7:44 PM IST

गढ़वाः जिला मुख्यालय के सहिजना मोहल्ले में एक शराबी युवक ने अपनी मां के शरीर में आग लगाकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस महिला के शव को घर से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बेटे ने मां को मार डाला

गढ़वा नगर परिषद में बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत संजय कुमार सोमवार की शाम शराब के नशे में अपने घर वालों के साथ मारपीट कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस उसे थाना ले गयी थी. कुछ देर बाद वह थाना से भाग गया और फिर से मारपीट शुरू कर दी. उसके घर के लोग भागकर बाहर निकल गए. उसके बाद उसने घर से बाहर जाने में असमर्थ अपनी मां 60 वर्षीय पतिया देवी के शरीर पर किरासन तेल उधेड़कर माचिस मार दी. जिसमें मां बुरी तरह से जल गई.

कलियुगी बेटा अपनी मां को जलते देख खुशी मनाता रहा. आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गए. महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में लातेहार में ही उसने दम तोड़ दिया. परिजन महिला का शव घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

undefined

मृतका के छोटे बेटे ब्रजेश ने बताया कि मां लेट से काम करके घर लौटी थी. बड़े भाई संजय के बारे में कहा कि उसने मिट्टी तेल डालकर मां को आग लगा दी. घर के अन्य परिजन खुलकर पुलिस को हत्या की जानकारी देने में परहेज कर रहे हैं. इस बारे में एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि वह खुद इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं. मामला स्पष्ट होने पर जानकारी दी जाएगी.

गढ़वाः जिला मुख्यालय के सहिजना मोहल्ले में एक शराबी युवक ने अपनी मां के शरीर में आग लगाकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस महिला के शव को घर से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बेटे ने मां को मार डाला

गढ़वा नगर परिषद में बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत संजय कुमार सोमवार की शाम शराब के नशे में अपने घर वालों के साथ मारपीट कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस उसे थाना ले गयी थी. कुछ देर बाद वह थाना से भाग गया और फिर से मारपीट शुरू कर दी. उसके घर के लोग भागकर बाहर निकल गए. उसके बाद उसने घर से बाहर जाने में असमर्थ अपनी मां 60 वर्षीय पतिया देवी के शरीर पर किरासन तेल उधेड़कर माचिस मार दी. जिसमें मां बुरी तरह से जल गई.

कलियुगी बेटा अपनी मां को जलते देख खुशी मनाता रहा. आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गए. महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में लातेहार में ही उसने दम तोड़ दिया. परिजन महिला का शव घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

undefined

मृतका के छोटे बेटे ब्रजेश ने बताया कि मां लेट से काम करके घर लौटी थी. बड़े भाई संजय के बारे में कहा कि उसने मिट्टी तेल डालकर मां को आग लगा दी. घर के अन्य परिजन खुलकर पुलिस को हत्या की जानकारी देने में परहेज कर रहे हैं. इस बारे में एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि वह खुद इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं. मामला स्पष्ट होने पर जानकारी दी जाएगी.

Intro:गढ़वा। जिला मुख्यालय के सहिजना मुहल्ला के एक शराबी युवक ने अपनी मां के शरीर में आग लगाकर मार डाला। पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि घर वाले उक्त युवक को बचाने की कोशिश करने में जुटे हैं। जबकि पुलिस महिला के शव को घर से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Body:बता दूं कि गढ़वा नगर परिषद में बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत संजय कुमार सोमवार की शाम शराब के नशे में अपने घर वालों के साथ मारपीट कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस उसे थाना ले गयी थी। कुछ देर बाद वह थाना से भाग गया और फिर से मारपीट शुरू कर दी। भय वश उसके घर के लोग भागकर बाहर निकल गए। उसके बाद उसने घर से बाहर जाने में असमर्थ अपनी मां 60 वर्षीया पतिया देवी के शरीर पर किरासन तेल उधेड़कर माचिस मार दी। मां धु-धु कर जलती रही और वह युवक अपनी मां को जलते देख खुशी मनाता था। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गए। महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची जाने के क्रम में लातेहार में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन महिला का शव घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को दिया गया। पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया।


Conclusion:मृतका के छोटे पुत्र ब्रजेश ने बताया कि मां लेट से काम करके घर लौटी थी। बड़े भाई संजय के बारे में कहा कि वह मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया। घर के अन्य परिजन खुलकर पुलिस को हत्या की जानकारी देने में परहेज कर रहे हैं। इस बारे में एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने कोई बाइट देने से इनकार कर दिया। कहा कि वह खुद इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं। मामला स्पष्ठ होने पर जानकारी दी जाएगी। अभी युवक हिरासत में है।
विजुअल- मृतका
बाइट-ब्रजेश (मेल पर)
Last Updated : Feb 26, 2019, 7:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.