गढ़वा: कोरोना महामारी को लेकर गढ़वा जिला मुख्यालय की सड़कों और बंद दुकानों को सेनेटाइज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पहले दिन शहर के रंका मोड़ से बाजार समिति तक के सड़कों को सेनेटाइज किया गया. सेनेटाइजेशन का यह कार्य प्रतिदिन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मॉरीशस में भारत के 200 छात्र फंसे, झारखंड के भी 20 छात्र शामिल, वीडियो जारी कर मांगी मदद
गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा ने प्रशासन से इसकी मांग की थी. एसडीओ प्रदीप कुमार ने स्वयं अपनी निगरानी में सड़कों को सेनेटाइज कराने का कार्य प्रारंभ कराया. चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने भी इस कार्य में सहयोग किया. सेनेटाइजर के रूप में ब्लीचिंग पाउडर और सेनेटाइजर कैमिकल का घोल तैयार कर अग्निशसमक वाहन की टंकी में डाला गया है. इस घोल को अग्निशामक के कर्मचारियों ने सड़कों और बंद दुकानों के शटर पर छिड़ककर सेनेटाइज किया.
बबलू पटवा ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से पूरे शहर को सेनेटाइज कराने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि पूरे शहर को सेनेटाइज करने तक यह अभियान चलता रहेगा. वहीं, अग्निशामक प्रभारी ब्रजकिशोर कुमार ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर वह अपने पूरे टीम के साथ लगे हुए हैं. उन्हें ब्लीचिंग पाउडर और केमिकल उपलब्ध कराया गया है जिसका घोल बनाकर सड़क और दुकानों को सेनेटाइज कर रहे हैं.